Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

गिरावट में रहा शेयर बाजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Stock market
, गुरुवार, 3 मई 2018 (18:50 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर छोटी एवं मझौली कंपनियों में हुई भारी मुनाफावसूली के दबाव में गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 73.25 अंक गिरकर 35103.14 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 38.40 अंक उतरकर 10679.65 अंक पर रहा।


बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.16 प्रतिशत गिरकर 16619.36 अंक पर और स्मॉलकैप 0.84 फीसदी लुढ़ककर 18035.96 अंक पर रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स में तेजी रही थी, जबकि निफ्टी लुढ़ककर बंद हुआ था। बीएसई के अधिकांश समूहों में बिकवाली हुई।

धातु 0.80 प्रतिशत, बैंकिंग 0.22 प्रतिशत और यूटिलिटी 0.04 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे, जिसमें रियलटी 1.79 प्रतिशत, आईटी 1.62 प्रतिशत, सीजी 1.60 प्रतिशत, टेक 1.39 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 1.30 प्रतिशत और एफएमसीजी 114 प्रतिशत भी शामिल है। बीएसई में कुल 2799 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1848 गिरावट में रहे और 817 बढ़त बनाने में सफल रहे। इस दौरान 134 कंपनियां उतार-चढ़ाव के बीच पिछले सत्र पर टिकने में सफल रहे।

बीएसई का सेंसेक्स बढ़त के साथ 35257.31 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में यह 35020.08 अंक तक उतरा और अंत में यह पिछले दिवस के 35176.42 अंक की तुलना में 0.21 प्रतिशत अर्थात 73.25 अंक की गिरावट लेकर 35103.14 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 10720.15 अंक पर खुला और इसका भी लगभग यही उच्चतम स्तर रहा। बिकवाली के कारण यह 19647.45 अंक के निचले स्तर तक उतरा और अंत में यह पिछले दिवस के 10718.05 अंक की तुलना में 0.36 प्रतिशत अर्थात 38.40 अंक गिरकर 10679.65 अंक पर रहा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमजोर मांग से सोना टूटा, चांदी उतरी