Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिखर से फिसला सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिखर से फिसला सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर
, मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (16:40 IST)
मुंबई। तेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों पर बने दबाव तथा धातु क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली के मिश्रित प्रभाव से बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को पूरे दिन कभी उतार, कभी चढ़ाव में रहने के बाद अंतत: गत दिवस के ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर से फिसलता हुआ 26.09 अंक की गिरावट में 37,665.80 अंक पर बंद हुआ।


इससे पहले शुरुआती कारोबार में ही इसने 37,876.87 अंक के कारोबार के दौरान के सर्वकालिक उच्च स्तर को भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.35 अंक की तेजी के साथ 11,389.45 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह भी एक समय 11,428.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने में कामयाब रहा। तेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। कमजोर तिमाही परिणाम से सेंसेक्स  की कंपनियों में अदानी पोर्ट्स के शेयर साढ़े छह प्रतिशत लुढ़क गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक और सनफार्मा ने भी बाजार पर दबाव बनाया।

धातु क्षेत्र में लिवाली से टाटा स्टील के शेयर साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा चढ़े। एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, वेदांता, मारुति सुजुकी और यस बैंक के शेयर भी एक से डेढ़ प्रतिशत तक की बढ़त में रहे, लेकिन ये बाजार को हरे निशान में रखने में कामयाब नहीं रहे।

सेंसेक्स 157.32 अंक की तेजी में 37,849.21 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 37,876.87 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर तथा 37,586.88 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.07 प्रतिशत यानी 26.09 अंक फिसलकर 37,665.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 14 के हरे निशान में रहे।

निफ्टी 36.05 अंक चढ़कर 11,423.15 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 11,428.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद पूरे दिन इसमें भी उतार-चढ़ाव बना रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 11,359.70 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.02 प्रतिशत यानी 2.35 अंक ऊपर 11,389.45 अंक पर बंद हुआ जो इसका नया रिकॉर्ड है। निफ्टी की 50 में से 22 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 28 के लाल निशान में रहे।

मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 0.18 प्रतिशत लुढ़ककर 16,219.24 अंक पर और स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत टूटकर 16,862.46 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,875 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,467 के शेयर गिरावट में और 1,260 के बढ़त में रहे जबकि 148 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, 454 तीर्थयात्री रवाना