Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रुपए में सुधार से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में उछला

Advertiesment
हमें फॉलो करें रुपए में सुधार से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में उछला
, शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (12:09 IST)
मुंबई। जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में तेजी और अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट से उत्साहित घरेलू निवेशकों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारी लिवाली की। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ज्यादा चढ़कर एक बार फिर 38000 अंक के पार चला गया।


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 318.85 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,036.81 अंक पर पहुंच गया। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के बाद शुक्रवार को लिवाली गतिविधियों में तेजी दिखी।

आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर बढ़कर 6.6 प्रतिशत रही, जबकि अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 10 महीने के निम्नतम स्तर 3.69 प्रतिशत पर आ गई। सरकार की ओर से रुपए की गिरावट को थामने का हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिए जाने से भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई।

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे मजबूत होकर 71.68 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 541.44 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) 1,086.39 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.79 प्रतिशत, जबकि जापान का निक्केई सूचकांक 0.97 प्रतिशत ऊपर रहा, हालांकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.26 प्रतिशत नीचे रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक गुरुवार को 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, बोहरा समुदाय की देशभक्ति और ईमानदारी एक मिसाल है