swigy IPO : ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बुधवार को खुलेगा। कंपनी निर्गम के तहत लगभग 11.3 अरब डॉलर का मूल्यांकन चाहती है।
स्विगी ने आईपीओ के लिए 371 रुपए से 390 रुपए प्रति शेयर का कीमत दायरा तय किया है। यह निर्गम 6 नवंबर को खुलेगा और 8 नवंबर को बंद होगा। शेयरों का अलाटमेंट 11 को होगा और 13 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी।
बेंगलुरु स्थित कंपनी आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपए का नए शेयरों का निर्गम और 6,828 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
स्विगी फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने मूल्यांकन के बारे में कहा कि हमें लगता है कि हमने इसकी कीमत सही रखी है और हम अगले कुछ दिन का इंतजार कर रहे हैं। स्विगी का मूल्यांकन कीमत के ऊपरी छोर पर लगभग 11.3 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 95,000 करोड़ रुपये) आंका गया है। जुलाई, 2021 में सूचीबद्ध हुई उसकी प्रतिद्वंद्वी जोमैटो का बाजार मूल्यांकन 2.13 लाख करोड़ रुपए है।
हालांकि ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के प्रति ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। आईपीओ खुलने से पहले 4 नवंबर को यह पब्लिक इश्यू महज 20 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 410 रुपए के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 5.13 फीसदी की मुनाफा होगा।
अस्वीकरण : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।
Edited by : Nrapendra Gupta