Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में लौटी तेजी, निवेशक हुए मालामाल

हमें फॉलो करें Bombay Stock Exchange

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (20:31 IST)
  • उच्च स्तर पर पहुंचा बाजार
  • सेंसेक्स में आया उछाल
  • निवेशकों की संपत्ति बढ़ी
Share Market Update : बीएसई सेंसेक्स में 2 दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को उछाल आने से निवेशकों की संपत्ति 3.24 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बाजार पूंजीकरण (Market Cap) 3,24,010.1 करोड़ रुपए बढ़कर 3,68,32,843.41 करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 490.97 अंक या 0.69 प्रतिशत उछलकर 71,847.57 पर बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 490.97 अंक या 0.69 प्रतिशत उछलकर 71,847.57 पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 598.19 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 71,954.79 पर पहुंच गया था। इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 3,24,010.1 करोड़ रुपए बढ़कर 3,68,32,843.41 करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद आज तेजी लौटी। इसका मुख्य कारण प्रमुख बैंकों का मासिक कारोबार का बेहतर होना है। इससे कर्ज में अच्छी वृद्धि का संकेत मिलता है। रिहायशी क्षेत्र में अच्छी मांग की उम्मीद में रियल्टी क्षेत्र सर्वाधिक लाभ में रहा। इसे आवास कर्ज का वितरण बेहतर रहने के आंकड़े का समर्थन मिला।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सर्वाधिक 4.44 प्रतिशत और एनटीपीसी 3.54 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, पावर ग्रिड, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।
 
वहीं एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kisan Andolan : किसानों की फिर दिल्ली कूच की तैयारी, 13 फरवरी से इन मुद्दों पर करेंगे आंदोलन