Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Yellow Rice यह है बैसाखी पर्व का खास व्यंजन, जानिए आसान विधि

हमें फॉलो करें Yellow Rice यह है बैसाखी पर्व का खास व्यंजन, जानिए आसान विधि
Yellow Rice Recipe
Baisakhi Traditional Desserts : पीले चावल
 
बैसाखी पर्व के दिन 'पीले चावल' बनाने का बड़ा महत्व है। बैसाखी के त्योहार पर बनने वाले पीले चावल को हम मीठे चावल और केसरिया चावल के नाम से भी जानते हैं। इसमें चावल, इलायची, चीनी, केसर, दालचीनी, लौंग और सूखे मेवों का उपयोग किया जाता है। आइए जानें कैसे बनाएं लाजवाब पीले चावल- 
 
सामग्री :
 
1 कटोरी बासमती चावल, डेढ़ कटोरी शकर, 5-7 केसर के लच्छे, आधा चम्मच इलायची पावडर, थोड़ी-सी दालचीनी, मीठा पीला रंग चुटकी भर या आधा चम्मच हल्दी, 15-20 किशमिश (गुनगुने पानी में भीगे हुए), 1 चम्मच घी, 2-3 लौंग, मेवे की कतरन (पाव कटोरी)।
 
विधि :
 
चावल बनाने के पूर्व 1 घंटे तक गलाकर रखें। अब एक बड़े मर्तबान में पानी उबाल लें। उसमें हल्दी डालें और चावल पकाकर थाली में ठंडा होने के लिए रख दें। दूसरी ओर एक से डेढ़ तार की चाशनी तैयार कर लें। उसमें पके चावल डालकर कुछ देर चलाएं।
 
अब इलायची एवं मीठा रंग मिलाएं। एक पैन या कड़छी में अलग से घी गर्म करके उसमें लौंग डालें और ऊपर से चावल पर बुरकाएं, साथ ही मेवे की कतरन और भीगे हुए किशमिश भी डालें और मिलाकर ठंडा या गर्म जैसे चाहे लाजवाब Yellow Rice Recipe पेश करें।

- RK

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Baisakhi 2020 : बैसाखी पर्व मनाने के पीछे क्या है रहस्य जानिए, क्या करें इस दिन, जानिए