Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हलवाई से ज्यादा टेस्टी बेसन लड्डू बनाएं घर पर, ऐसे कि मां लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाएं

हमें फॉलो करें हलवाई से ज्यादा टेस्टी बेसन लड्डू बनाएं घर पर, ऐसे कि मां लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाएं
सामग्रीः
 
1 कप मोटा बेसन, 1 कप शकर का बूरा, 1 चम्मच पीसी इलायची, 4-5 बड़ा चम्मच घी, मेवे की कतरन पाव कप, चांदी का वर्क (आवश्‍यकतानुसार)।
 
विधिः
 
एक कप मोटा लेकर छान लें। अब 4-5 चम्मच घी डालें व लगातार चलाते रहें, जब तक बेसन हल्का भूरा ना हो जाए। बीच-बीच में इस बात का ध्यान रखें कि बेसन जल न जाए। बेसन अच्छी तरह सिंक जाने पर थाली में निकाल कर ठंडा करें।

 
अब शकर बूरा, पीसी इलायची व मेवे की कतरन मिलाएं तथा अच्छी तरह मिक्स कर लें। जब मिश्रण गुनगुना होने लगे तब इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाएं और चांदी का वर्क लगाकर सर्व करें।
 
नोट- आप चाहे तो चांदी की वर्क की जगह केसर की पत्ती का उपयोग कर सकती है।

ALSO READ: कहीं नहीं खाई होगी ऐसी कुरकुरी, खस्ता बाकरवडी, दीपावली पर अवश्‍य बनाएं...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बदलते मौसम में अलग-अलग तेल से हेड मसाज करने के फायदे...