Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शुगर फ्री स्वीट्‍स: दिवाली पर टेंशन फ्री होकर खाएं ये मिठाई, पढ़ें सरल विधि

Advertiesment
हमें फॉलो करें शुगर फ्री स्वीट्‍स: दिवाली पर टेंशन फ्री होकर खाएं ये मिठाई, पढ़ें सरल विधि
लाजवाब शुगर फ्री काजू क‍तली
 
सामग्री :
 
1 कप पिसा हुआ काजू, 5-6 बड़े चम्मच शुगर फ्री, 4-5 केसर के लच्छे, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर, पानी आवश्यकतानुसार और चांदी का वर्क।
 
विधि :
 
एक कड़ाही में पानी, शुगर फ्री और केसर डालें। पानी में शुगर फ्री पूरी तरह से घुलने तक चलाएं। अब उसमें इलायची पाउडर डालें। मिश्रण गाढ़ा होने पर थोड़ा-थोड़ा करके पिसा काजू डालें, लगातार चलाती रहें ताकि गुठलियां ना पड़ें, अच्छी तरह मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं।
 
अब तैयार मिश्रण को ठंडा करने के लिए रख दें। मिश्रण ठंडा हो जाने पर एक थाली में घी का हाथ लगाकर तैयार मिश्रण को पूरी तरह एक जैसा फैला दें। ऊपर से चांदी का वर्क लगाएं और अपने मनपसंद आकार में चाकू की सहायता से काजू कतली काट लें।

घर पर आसान तरीके से तैयार की गई शुगर फ्री काजू क‍तली सर्व करें।
 
- RK. 

ALSO READ: Diwali Special Snacks Recipes : आसान और झटपट दिवाली नाश्ता बनाने की 5 रेसिपीज, यहां पढ़ें


 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Diwali Sweets 2021: दिवाली पर नकली मिठाई खरीदने से बचें, घर में ही बनाएं ये 5 खास मिठाइयां