सामग्री :
1 कप ताजा पाइनापल का रस, 2 कप दूध, 3 बड़े चम्मच संतरे का रस, 1 नींबू रस, 6 चम्मच पिसी चीनी, 100 ग्राम ताजा क्रीम, मेवे की कतरन और आइस क्यूब।
विधि :
सबसे पहले पाइनापल, संतरा व नींबू रस को मिक्स करके उसमें शकर घोल लें।
अब फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
एक अलग बर्तन में दूध को भी ठंडा कर लें।
ठंडा दूध, रस व आइस क्यूब को मिक्सी में एक साथ चला लें।
अब ताजा क्रीम में पिसी शकर मिलाकर उसे फेंटें और फ्रिज में रखकर ठंडा करें।
अब तैयार शेक को गिलासों में डालें।
ऊपर से शकर मिली क्रीम डालें और मेवे की कतरन बुरका कर अनोखे स्वाद वाला शेक पेश करें।