Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

winter recipe : विंटर स्‍पेशल गाजर का मुरब्बा, आपने ट्राई किया क्या?

Advertiesment
हमें फॉलो करें winter recipe : विंटर स्‍पेशल गाजर का मुरब्बा, आपने ट्राई किया क्या?
Carrot Ka Murabba
 
सामग्री : 
 
1 किलो फ्रेश गाजर (Gajar), डेढ़ किलो शकर (Sugar), 2-3 ग्राम साइट्रिक एसिड, 4-5 इलायची पिसी हुई, 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर।
 
विधि : 
 
गाजर Gajar को छील कर छोटे टुकड़े कर लें। एक बर्तन में पानी गरम रखकर कटी हुई गाजर डाल दें। 2-3 मिनट गरम पानी में रखने बाद तुरंत निकालकर ठंडे पानी में डाल दें। कुछ मिनट के बाद गाजर को ठंडे पानी से बाहर निकाल लें। 
 
एक बर्तन में थोड़ासा पानी डालकर शकर डालें और चाशनी तैयार करें, फिर साइट्रिक एसिड डालें और चाशनी को दूसरे बर्तन में छान लें। अब छनी हुई चाशनी में गाजर डालें और 5 मिनट तक उबाल लें। अगले दिन गाजर को चाशनी से बाहर निकाल लें और चाशनी को पुनः थोड़ा गाढ़ा करके गाजर, काली मिर्च पाउडर और पिसी इलायची मिला दें। बस अब तैयार हो गया लाजवाब कैरोट मुरब्बा (Carrot Murabba)। सर्दियों के लिए उपयोगी यह मुरब्बा बहुत दिनों तक खराब नहीं होता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Migraine: दुनिया में 100 करोड़ लोग हैं इस बीमारी का शिकार, लेकिन स्‍टडी कहती है योगा है फायदेमंद