Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ा मंगल पर हनुमान जी को कौन कौनसे भोग अर्पित करें?

बड़ा मंगल पर हनुमान जी को लगाएं ये भोग, होगी हर मनोकामना पूर्ण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jyestha month 2025

WD Feature Desk

, मंगलवार, 13 मई 2025 (13:38 IST)
Offer bhog to Hanuman on Bada Mangal: ज्येष्‍ठ मास का शुभारंभ हो गया है और इस अवसर पर हनुमान जी को विशेष भोग अर्पित किया जाते हैं। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं बड़ा मंगल व्रत के अवसर पर हनुमान जी को लगाए जाने वाले विशेष भोग से संबंधित जानकारी। इस प्रकार के नैवेद्य उन्हें चढ़ाने से होगी आपकी हर मनोकामना पूर्ण। पढ़ें इस अवसर पर कौन-कौन से भोग अर्पित करें...ALSO READ: हनुमान जयंती पर क्या क्या बनाएं, जानें 10 पारंपरिक भोग/ नैवेद्य
 
बड़ा मंगल पर हनुमान जी को अर्पित करें ये निम्न भोग: 
 
1. गुड़-चने का भोग: यह श्री हनुमान जी का सबसे प्रिय नैवेद्य माना जाता है।
गुड़ शुद्धता का प्रतीक और काले चने शक्ति का प्रतीक माने गए है, अत: इनका भोग लगाने से बल, बुद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होती है।
 
2. बूंदी या बेसन के लड्डू: पीले रंग के बूंदी या बेसन के लड्डू हनुमान जी को अत्यंत प्रिय होते हैं।
यह भोग आर्थिक समस्याओं से मुक्ति व कार्य सिद्धि हेतु अर्पित किया जाता है।
 
3. चिरौंजी मिश्रित हलवा: गेंहू या सूजी से बना हलवा जिसमें चिरौंजी और घी हो।
इसे बड़ा मंगल के दिन श्री हनुमान जी को चढ़ाने से बुद्धि, बल और विजय की प्राप्ति होती है।
 
4. केसर युक्त खीर: विशेष अवसरों पर केसर मिश्रित खीर का भोग लगाने की परंपरा है।
इस उपाय से शत्रु बाधा और नजर दोष समाप्त होता है।
 
5. पान, लौंग और इलायची: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पान में लौंग और इलायची रखकर अर्पित करें।
इससे वाक् सिद्धि और मन की शांति मिलती है।
 
कैसे लगाएं भोग, जानें नैवेद्य चढ़ाने की विधि:
 
1. हनुमान जी को चमेली के तेल और सिंदूर से चोला चढ़ाएं।
 
2. उसके बाद शुद्ध थाली में भोग सजाएं।
 
3. पहले जल अर्पण करें, फिर भोग रखें और हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें।
 
4. अंत में आरती करें और भोग को प्रसाद स्वरूप वितरण करें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: कैसे शुरू हुई बड़ा मंगल की परंपरा? जानिए रोचक कथा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रात में Wi Fi राउटर बंद करने से क्या होता है? क्या हेल्थ पर पड़ता है कोई असर?