Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sankranti Recipes : मकर संक्रांति पर बनेंगे तिल-गुड़ के लड्‍डू, अभी नोट करें रेसिपी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sankranti Recipes : मकर संक्रांति पर बनेंगे तिल-गुड़ के लड्‍डू, अभी नोट करें रेसिपी
यहां मकर संक्रांति (Makar Sankranti) रेसिपी में पढ़ें सरल तरीके से तिल-गुड़ के लड्‍डू बनाने की आसान रेसिपी। घर पर बस कुछ ही मिनटों में बनाएं ये खास संक्रांति लड्‍डू और पर्व का आनंद उठाएं। 

यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं तिल के लड्‍डू बनाने की एकदम सरल रेपिसी- 
 
सामग्री : 
 
500 ग्राम तिल, 250 ग्राम गुड़, 50 ग्राम नारियल बूरा, 100 ग्राम बादाम-पिस्ता, 4-5 इलायची।
 
विधि :
 
तिल-गुड़ के लड्डू बनाना बेहद आसान है। सबसे पहले तिल को कढ़ाई में अच्छे से भून लें। अब एक दूसरे बर्तन में गुड़ में थोड़ा पानी डालकर चाशनी बनाएं। चाशनी बनने पर तिल, इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और उसमें बादाम-पिस्ता बारीक कतर कर डालें।
 
अब नारियल बूरा डालकर अच्छी तरह मिलाएं और मनचाहे आकार के लड्डू बना लें। खाने में स्वादिष्ट तिल-गुड़ के लड्‍डू आपको जरूर पसंद आएंगे। 
 
नोट : अगर इसी मिश्रण से आपको तिल पट्‍टी बनाना हो तो, एक थाली या ट्रे में घी की चिकनाई का हाथ लगाकर इस मिश्रण को जमा देने से तिल पट्टी भी आसानी से बनाई जा सकती है।

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Essay on Makar Sankranti : मकर संक्रांति पर पढ़ें हिन्दी में निबंध