Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रक्षाबंधन विशेष : शुगरकेन बर्फी

हमें फॉलो करें रक्षाबंधन विशेष : शुगरकेन बर्फी
Rakhi Sepcial Barfi
 
 
सामग्री :

2 कटोरी गेहूं का आटा, 1 कटोरी देसी घी, 1 कटोरी ताजा निकाला हुआ बिना बर्फ वाला गन्ने (शुगरकेन) का रस, आधी कटोरी कद्दूकस किया गुड़, आधी कटोरी काजू-बादाम की कतरन, पाव कटोरी भूनी एवं दरदरी मूंगफली, आधी कटोरी सूखा नारियल का बूरा, 1 चम्मच इलायची पावडर।
 
विधि :
 
सबसे पहले गुड़ को गन्ने के रस में डालें और पिघलने के बाद साफ-सुथरे कपड़े से छान लें। अब कड़ाही में घी गर्म करके धीमी आंच पर आटे को सुनहरा होने तक भूनें। इसमें काजू-बादाम डालकर उसे भी भून लें। फिर कड़ाही में गन्ने के रस को डालकर 2 तार की चाशनी तैयार करें।
 
इस चाशनी में भुना हुआ आटा, काजू, बादाम, मूंगफली और नारियल डालकर 5 मिनट तक चलाएं। जब मिश्रण कड़ाही का किनारा छोड़ने लगे, तब मिश्रण को चिकनाई लगी थाली में फैला दें। अच्छी तरह जम जाने पर मनपसंद आकार में काटकर इस रक्षाबंधन पर शुगरकेन की बर्फी पेश करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

corona time में अपनाएं राखी पर मिठाई बनाने के 12 आसान टिप्स