Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gond ke Laddu recipe : हार्ट और कैंसर जैसी बड़ी समस्या से रखेंगे दूर, विंटर में खाएं ये खास लड्‍डू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gond ke Laddu recipe : हार्ट और कैंसर जैसी बड़ी समस्या से रखेंगे दूर, विंटर में खाएं ये खास लड्‍डू
gond laddu
 
Winter food सर्दी के मौसम में खासतौर पर गोंद, अखरोट, खजूर, घी इन सबको मिलाकर लड्‍डू बनाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही फायदेमंद होते हैं। ये लड्‍डू दिल की बीमारी और कैंसर जैसी बड़ी समस्याओं को दूर रखने में लाभदायी है, तो देर किस बात की...। आप भी सर्दभरे मौसम में बनाएं ये खास लड्‍डू Gond ke Laddu recipe और बने रहे सेहतमंद-  
 
Gond ke Laddu recipe : लाजवाब गोंद के लड्‍डू 
 
सामग्री : ढाई कप उड़द का आटा, 150 ग्राम गोंद, 500 ग्राम बादाम, खजूर और अखरोट की कतरन, 250 ग्राम खोपरा बूरा, 350 ग्राम शकर का बूरा, आधा चम्मच इलायची पावडर, आधा चम्मच सौंठ पावडर, शुद्ध घी आवश्यकतानुसार।
 
विधि : सबसे पहले गोंद को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर 2-3 घंटे के लिए धूप में रख दें। अब कड़ाही में घी गरम करके सबसे पहले थोड़ा-थोड़ा गोंद डालें। जब वह आकार में फूलकर दुगना हो जाए तब घी से बाहर निकाल लें। तत्पश्चात बचे हुए घी में आटा डालें और धीमी आंच पर करीब 15-20 मिनट तक भूनें।
 
अब बादाम, खजूर और अखरोट, सौंठ पावडर को उस कड़ाही में डालकर हल्का-सा सेंक लें। अब सभी तली हुई सामग्री में खोपरा बूरा, इलायची और गोंद मिलाकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। मिश्रण ठंडा होने पर इसमें शकर का बूरा मिलाएं और मिश्रण को अच्छी तरह एकसार कर लें। हाथों में थोड़ा-सा घी लगाकर अपनी पसंद के साइज में छोटे-बड़े जैसे चाहे लड्डू बना लें। Winter Super food ठंड के दिनों में खास उपयोगी ये गोंद के लड्‍डू खुद भी खाएं और परिवार वालों को भी खिलाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साढ़े 7 घंटे से कम नींद ली तो घट जाएगी सोचने-समझने की क्षमता और याद्दाश्त, रिसर्च में दावा