भारत-पाकिस्तान में हमेशा ही कांटाजोड़ मुकाबला होता है। कल रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान अंपायर ने बड़ी गलती कर दी।
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान का यह फैसला एकदम ठीक रहा और टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल बेहद सस्ते में आउट हो गए। लेकिन क्रिकेट के दीवानों को निराशा तब हाथ लगती हैं, जब अंपायर ही मैदान में चूक कर देता है जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही रविवार के मैच में देखने को मिला।
दरअसल दुबई में भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान अंपायर ने बड़ी गलती कर दी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रहा है। दरअसल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी के खिलाफ बोल्ड होकर पैवेलियन लौट गए। उन्होंने 8 गेंदों में महज 3 रन की पारी खेली। दरअसल जिस गेंद पर राहुल को अंपायर ने आउट करार दिया वो नोबॉल थी।
इन दिनों तीसरे अंपायर को नोबॉल पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन वो भी बड़ी चूक कर बैठे और राहुल को पैवेलियन वापस लौट गए। इस विकेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी है। प्रशंसकों ने इसके बाद जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। यहां तक कि भारत की हार की जिम्मदारी भी इसे माना जा रहा है।