Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिचेल मार्श ने जडे 31 गेंदों में 50 रन, वॉर्नर की तरह छक्का लगाकर किया अर्धशतक पूरा

हमें फॉलो करें मिचेल मार्श ने जडे 31 गेंदों में 50 रन, वॉर्नर की तरह छक्का लगाकर किया अर्धशतक पूरा
, रविवार, 14 नवंबर 2021 (22:27 IST)
पहले ऐरन फिंच और फिर डेविड वॉर्नर जब जब ऑस्ट्रेलिया ने विकेट गंवाया तब तब मिचेल मार्श ने यह सुनिश्चित किया कि टीम पर अतिरिक्त दबाव ना पड़े। ऐरन फिंच के आउट होने के बाद उन्होंने एडम मिल्ने को 1 छक्का और 2 चौके मारे थे।

डेविड वॉर्नर जैसे ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हुए उसके ठीक बाद मार्श ने सैंटनर की गेंद पर छक्का और चौका मारा। इसका असर यह हुआ कि सैंटनर दबाव में लगातार वाइड फेंकने लग गए।इस ओवर में ही सेंटनर की गेंद पर छक्का मारकर मार्श ने अपने टी-20 विश्वकप का दूसरा अर्धशतक जड़ा।

इससे पहले डेविड वॉर्नर ने अपना मजबूत फॉर्म जारी रखा और छक्का मारकर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्वकप के फाइनल में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले इस टी-20 विश्वकप में वह श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक बना चुके थे।

पाकिस्तान के खिलाफ विवादास्पद तरीके से अर्धशतक चूकने वाले डेविड वॉर्नर ने पहले तेज गेंदबाज और फिर स्पिन गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इसका नतीजा रहा कि उन्होंने 34 गेंदो में 51 रन जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेविड वॉर्नर ने 6 मारकर जड़े 34 गेंदो में 51 रन, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में