Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफगानिस्तान के दर्शकों को पाकिस्तानी दर्शकों से ना भिड़ने की सलाह दी राशिद ने, याद किया साल 2019

हमें फॉलो करें अफगानिस्तान के दर्शकों को पाकिस्तानी दर्शकों से ना भिड़ने की सलाह दी राशिद ने, याद किया साल 2019
, गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (23:37 IST)
शारजाह:अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने 2019 विश्व कप में अपनी टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के अंत में प्रशंसकों के बीच झड़प की घटना को याद करते हुए गुरुवार को दोनों टीमों के प्रशंसकों से शांति रखने और मैच का लुत्फ उठाने की अपील की।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 29 जून 2019 को हुए मुकाबले के दौरान लीड्स के हैडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड के बाहर दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच झड़प हुई थी जब उस क्षेत्र में एक विमान उड़ता देखा गया जो आसमान में ‘बलूचिस्तान के लिए न्याय’ बैनर लहरा रहा था।

मैच के पहले हाफ के दौरान उस हिंसक झड़प के कई वीडियो सामने आने के बाद इन लोगों को मैदान से बाहर निकाला गया।

राशिद ने कहा, ‘‘विश्व कप 2019 मैच के बाद जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। लेकिन सभी प्रशंसकों से आग्रह है कि जो भी हुआ वह खत्म हो चुका है, अंत में यह मुकाबला देशों को एकजुटता देगा और उन्हें एक साथ लाएगा, इस तरह की दुर्घटनाएं नहीं होनी चाहिए।’’

यह दिग्गज स्पिनर पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर बोल रहा था।ये दोनों टीमों पिछली बार आईसीसी प्रतियोगिता में 2019 में आमने सामने थीं और पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी।
webdunia

राशिद ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा मुकाबला होता है, जब हम 2018 में एशिया कप में खेले थे तब भी ऐसा ही था। और 2019 विश्व कप में भी। लेकिन इस मैच को मैच की तरह रखना चाहिए। यह सभी प्रशंसकों से आग्रह है कि शांति रखें और मैच का लुत्फ उठाएं। जो टीम उस दिन बेहतर खेलेगी वह जीतेगी।’’

जीत की हैट्रिक लगाने और सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा पाकिस्तान

ग्रुप दो का अब तक सबसे मजबूत पक्ष लगा पाकिस्तान यहां कल आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के 12वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने और सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा। इस मैच में उसका सामने किसी से और से नहीं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी पक्ष के रूप में उभरे अफगानिस्तान से होगा जो पिछले मैच में स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत के साथ भरपूर जोश के साथ मैदान पर उतरेगा।

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे खेले जाने वाले सुपर 12 चरण के इस मैच में जीत पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत होगी, जिसने अपने पिछले मुकाबलों में दो मजबूत टीमों भारत और न्यूजीलैंड को रौंदा था। वहीं अफगानिस्तान के पास भी जीत दर्ज करने का अच्छा मौका होगा, क्योंकि उसके सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं।

स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 190 रन का विशाल स्कोर बनाया था और बाद में गेंदबाजी में स्कॉटलैंड को 60 रन पर ऑलआउट कर 130 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया था। अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटरों मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने मैच में क्रमश: पांच और चार विकेट चटकाए थे। वहीं शीर्ष क्रम में सभी बल्लेबाजाें ने रन बनाए थे।

पाकिस्तान की टीम भी अच्छे फॉर्म में हैं। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में अब तक चीजें उनके पक्ष में रही हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान बाबर आजम, सलामी बल्लेबाज माेहम्मद रिजवान, मध्य क्रम में सीनियर एवं अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक शानदार योगदान दे रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में भी धार दिख रही है। शाहीन आफरीदी के नेतृत्व में तेज गेंदबाजी आक्रमण घातक रहा है।

स्पिनर भी अच्छा कर रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्ररक्षण में सुधार देखने काे मिला है। इस शानदार प्रदर्शन की बदाैलत पाकिस्तान फिलहाल ग्रुप दो की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है, जबकि अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर है। इस मैच में जीत के साथ पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।
webdunia

हेड टू हेड में पाकिस्तान रही है बीस

आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमें इससे पहले आपस में एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेली हैं। 2013 में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पड़ोसी अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया था। इसके अलावा दोनों के बीच चार वनडे मैच भी खेले गए हैं और सभी के सभी पाकिस्तान ने जीते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेविड वार्नर की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया