Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित शर्मा को ड्रॉप करने के सवाल पर हंसे कोहली, कहा 'विश्वास नहीं होता' (वीडियो)

हमें फॉलो करें रोहित शर्मा को ड्रॉप करने के सवाल पर हंसे कोहली, कहा 'विश्वास नहीं होता' (वीडियो)
, सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (15:27 IST)
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी फॉर्म में आयी तो कप्तानी पर सवाल उठने लग गए। सबको यह उत्सुकता थी कि वह प्रेस कॉंफ्रेस में क्या कहने वाले हैं। लेकिन जब प्रेस कॉंफ्रेस हुई तो एक पत्रकार के सवाल को विराट कोहली ने बहुत अजीब बताया और हंसते हुए कहा कि विश्वास नहीं होता यह सवाल पूछा गया है।

इस वीडियो में विराट कोहली ने कहा कि यह एक अजीब सवाल पूछा गया है। इसके उलट विराट कोहली ने पूछा कि मुझे जो लगा मैंने वह बेस्ट 11 खिलाई आपके इसपर क्या विचार हैं।कोहली ने इस सुझाव पर नाराजगी में सिर हिलाया और फिर इसे ‘अविश्वसनीय’ करार दिया।

कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट की हार के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इस हार के साथ भारत का विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12 जीत का क्रम भी टूट गया।कोहली उस समय हैरान हो गए जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या फॉर्म के आधार पर इशान किशन सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित की जगह लेने के हकदार हैं। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे।
भारतीय कप्तान ने निराशा में अपना सिर हिलाते हुए कहा, ‘‘यह काफी साहसिक सवाल है। आपको क्या लगता है, सर?’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे पूछ रहा हूं? क्या आप रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर करेंगे। क्या आप रोहित शर्मा को बाहर करोगे? आपको पता है हमने जो पिछला मैच खेला था उसमे उसे क्या किया था, अविश्वसनीय।’’यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ।

कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टी20 मुकाबले में रोहित की 64 रन की तूफानी पारी के संदर्भ में कह रहे थे।भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘अगर आप विवाद चाहते हैं तो कृपया करके मुझे पहले बता दीजिए जिससे कि मैं उसी के हिसाब से जवाब दूं।’’

कोहली ने मौजूदा टी20 विश्व कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है और रोहित उनकी जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं। उन्होंने 100 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 138 से अधिक का है।
webdunia

अभी तक ओस को लेकर चिंतित है विराट कोहली

पाकिस्तान के हाथों पहले मैच में दस विकेट से करारी हार मिलने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के अगले मैच के लिये छह दिन का ब्रेक होने से उनकी टीम को आत्ममंथन और नये सिरे से रणनीति बनाने में मदद मिलेगी ।

भारत को विश्व कप में तीन दशक में पहली बार पाकिस्तान ने हराया। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अगले मैच से पहले लंबे ब्रेक के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा ,‘‘ हर नजरिये से यह हमारे लिये अच्छा होगा। हम एक पूरा सत्र और आईपीएल खेलकर आ रहे हैं और उसके बाद विश्व कप।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह के बड़े ब्रेक से फिटनेस का स्तर बनाये रखने में मदद मिलती है क्योंकि ऐसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।’’
कोहली ने कहा कि इस ब्रेक से अगले मैच से पूर्व नये सिरे से रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी।उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 विश्व कप हमेशा काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होता है। इस ब्रेक से हमें नये सिरे से वापसी में मद मिलेगी। हम पूरे आत्मविश्वास के साथ वापसी करके रणनीति पर अमल करेंगे।’’उन्होंने कहा ,‘‘ टीम के रूप में यह अच्छा ही हुआ । अब हमें आत्ममंथन और नये सिरे से तैयारी का मौका मिल गया।’’
webdunia

कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ उन्नीस साबित हुई लेकिन यह भी कहा कि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा।उन्होंने कहा ,‘‘ टॉस की भूमिका अहम होगी । दूसरे हाफ में इस तरह से ओस रही तो पहले हाफ में ज्यादा रन बनाने होंगे। ’’

उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ियों को पता है कि गलती कहां हुई और वे इसमें सुधार करेंगे।उन्होंने कहा ,‘‘हमें पता है कि हमसे गलती कहां हुई । इस पर तस्वीर साफ है और यह अच्छी बात है। हम इस पर मेहनत करके आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि अभी काफी मैच खेलने हैं।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौका मौका मैन की भविष्यवाणी हुई सच, बाबर रिजवान के छक्कों की गूंज दिल्ली तक पहुंची