Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रेस कॉंफ्रेस के बाद बाबर आजम का मना जन्मदिन, रोहित समेत यह कप्तान रहे मौजूद (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रेस कॉंफ्रेस के बाद बाबर आजम का मना जन्मदिन, रोहित समेत यह कप्तान रहे मौजूद (Video)
, शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (18:27 IST)
मेलबर्न:मेलबर्न में हुए प्रेस कॉंफ्रेस के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का जन्मदिन मना। उन्होंने एक केक काटा और साथी कप्तानों ने हैप्पी बर्थडे का गीत गाया। इसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा सहित, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी मौजूद थे। इसका एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी अपलो़ड किया।
टी-20 विश्वकप में हमारी संभावनायें प्रबल: बाबर

न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय टी-20 क्रिकेट श्रृखंला में जीत का श्रेय मध्यक्रम के बल्लेबाजों को देते हुये पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को कहा कि शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन कर रही उनकी टीम टी-20 विश्वकप जीतने का माद्दा रखती है।

विश्वकप की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन में बाबर ने कहा,“ न्यूजीलैंड में हमने त्रिकोणीय श्रृखंला जीती है जहां हमारे मध्यक्रम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड की परिस्थितियां काफी हद तक आस्ट्रेलिया से मिलती है। निसंदेह विश्वकप में हमे इस जीत का लाभ मिलेगा। ”

उन्होंने कहा, “ हरीस राउफ अच्छी फार्म में है जबकि इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज की उम्दा गेंदबाजी सुकून देने वाली है। उधर टीम को शाहीन अफरीदी से काफी उम्मीदें हैं। त्रिकोणीय श्रृखंला में हमारा मध्यक्रम मजबूत बन कर उभरा है। हमने बांग्लादेश को दो बार हराया जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें एक जीत मिली और आखिरकार फाइनल में हमे जीत मिली। ”

पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, “ हमें भारत के खिलाफ खेलकर अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत करनी है। इससे पहले हमारे पास दो अभ्यास मैचों में खुद को परिस्थितियों के अनुकूल बैठाने का पर्याप्त मौका होगा। शाहीन पूरी तरह फिट है और खेल को अपना पूरा योगदान देने को तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में विकेट के बीच सुस्ती दिखाने वाले नवाज ने अब लय पकड़ ली है जो निश्चित ही टीम के पक्ष में जायेगा। दुबई में एशिया कप के दौरान भारत के खिलाफ मिली जीत भी टीम का हौसला बुलंद करेगी। ”

उन्होंने कहा, “ पिछले दो मैचों में मध्यक्रम ने बेहतर खेल दिखाया है। विश्वकप से ठीक पहले आत्मविश्वास हासिल करना निश्चय ही सुखद संकेत है। इफ्तिखार और नवाज के अलावा शादाब खान ने मध्यक्रम को मजबूती प्रदान की है और इसका फायदा हमें विश्वकप में मिलेगा। ”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गेंदबाजी में रेणुका तो बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना रही एशिया कप की खिताबी जीत की नायिका