लाहौर। पाकिस्तान से एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। यहां पंजाब प्रांत में एक सरकारी अस्पताल की छत पर कई सड़े-गले शव मिलने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। अस्पताल की छत पर लगभग 500 लावारिस शवों को बरामद किया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सभी शवों के अंगों को पहले से ही निकाल लिया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने शुक्रवार को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इस पर जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया है। विशेष स्वास्थ्य सचिव मुजमिल बशीर की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यीय समिति को इस मामले में जांच पूरी करने और जवाबदेही तय करने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है।
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें छत पर फेंके हुए कई शवों को क्षत-विक्षत हालत में दिखाया गया। वहीं दूसरी ओर बलूच आंदोलनकारियों का इंटरनेट मीडिया पर कहना है कि यह उनके लापता लोगों के शव भी हो सकते हैं।