Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया से करीबी हार के बाद मोहम्मद नबी ने छोड़ी अफगानिस्तान की कप्तानी

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया से करीबी हार के बाद मोहम्मद नबी ने छोड़ी अफगानिस्तान की कप्तानी
, शनिवार, 5 नवंबर 2022 (13:17 IST)
एडीलेड:अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टीम के टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

अफगानिस्तान की टीम टी20 विश्व कप में एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी। नबी ने हालांकि कप्तानी छोड़ने के लिये टूर्नामेंट के लिये टीम की तैयारियों पर निराशा और प्रबंधन व चयन समिति से मतभेदों का हवाला दिया।

टीम का टी20 विश्व कप में अभियान शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया से चार रन की हार से खत्म हुआ, जिसके तुरंत बाद इस 37 साल के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा की।

इस स्पिन आल राउंडर ने ट्विटर पर अपना बयान साझा करते हुए लिखा, ‘‘हमारी टी20 विश्व कप की यात्रा खत्म हो गयी, न तो हम और न ही समर्थक इस नतीजे की उम्मीद कर रहे थे। हम भी आपकी तरह ही मैचों के परिणाम से हताश हैं। ’’
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी उस स्तर की नहीं थी जो एक कप्तान एक बड़े टूर्नामेंट के लिये चाहता है। ’’

नबी ने लिखा, ‘‘यहां तक कि पिछले कुछ दौरों पर टीम प्रबंधन, चयन समिति और मैं एकमत नहीं थे जिसका टीम के संतुलन पर असर पड़ा। इसलिये मैं तुरंत कप्तान के पद से हटने की घोषणा करता हूं और मैं अपने देश के लिये खेलना जारी रखूंगा, जब भी प्रबंधन और टीम को मेरी जरूरत होगी। ’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Happy Birthday Virat Kohli, यह साल जाना जाएगा 'किंग' की वापसी के लिए