Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहले ही बल्लेबाजों को दी थी नींद से जागने की सलाह, इंडीज के कोच ने धुना सिर

हमें फॉलो करें पहले ही बल्लेबाजों को दी थी नींद से जागने की सलाह, इंडीज के कोच ने धुना सिर
, शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (18:12 IST)
होबार्ट: दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज के कोच फ़िल सिमन्स ने टी20 विश्व कप 2022 के पहले ही दौर में टीम के बाहर होने का ज़िम्मेदार बल्लेबाजों को ठहराया है।वेस्ट इंडीज ने पहले दौर के करो या मरो मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन वह आयरलैंड के सामने 20 ओवर में सिर्फ 147 रन का लक्ष्य ही रख सकी। आयरलैंड ने यह लक्ष्य एक विकेट गंवाकर 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

सिमन्स ने शुक्रवार को मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि आज हम आवश्यकताओं पर खरे ही नहीं उतर सके। हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, लेकिन हम उसे बरकरार नहीं रख सके। आज आयरलैंड ने सभी विभागों में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और अच्छी बल्लेबाजी करते हुए हमें मैच से बाहर कर दिया।"
webdunia

सिमन्स ने कहा कि बल्लेबाजी से जुड़ी समस्याएं टूर्नामेंट में प्रवेश करने से पहले ही पेश आ रही थीं।कोच सिमन्स ने कहा, "हम अच्छे स्तर की क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हमारे पास बल्लेबाज हैं, क्षमता है लेकिन हम इसे एक साथ नहीं ला रहे हैं। हमारे गेंदबाज दस में से नौ बार अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन बल्लेबाजों वास्तव में कसौटी पर नहीं उतरे हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाज न केवल विश्व कप में बल्कि विश्व कप से पहले भी अपने प्रदर्शन से निराश होंगे। बल्लेबाजों को खुद को देखने और काम करने की जरूरत है। उन्हें विचार करना चाहिये कि खेल में टिकने के लिये लिए हम 170, 180 रन कैसे बनाएं क्योंकि गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं।"

वेस्टइंडीज के कोच ने बल्लेबाजों को नींद से जागने को कहा था

टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाए  थे और निकोलस पूरन की अगुआई वाली टीम 18.3 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई थी।) स्कॉटलैंड के खिलाफ हार से निराश वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने  अपने खिलाड़ियों को नींद से जागने और टी20 विश्व कप में जिंबाब्वे के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले के लिए तैयार होने को कहा था। लेकिन वह नींद से नहीं जाग पाए।
webdunia

सिमंस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ‘‘निश्चित तौर पर हमारी बल्लेबाजी थोड़ी गैर पेशेवर थी। हमें नींद से जागना होगा और बल्लेबाजी करते हुए जितना संभव हो उतना पेशेवर बनना शुरू करना होगा।’’
सिमंस ने कहा था, ‘‘काफी बल्लेबाज आसानी से विकेट गंवा रहे हैं। मुझे लगता है कि बल्लेबाज के रूप में आपको अपने विकेट पर अधिक ध्यान देना होगा। हर बार जब भी हम खेलते हैं तो हम रन रेट बरकरार रखते हैं।’’
।कोच ने कहा था, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं लेकिन हम विकेट गंवा रहे हैं और आसानी से गंवा रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं पिछले कुछ महीनों से इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं लगता कि हम ऐसा कर पाए हैं।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहीन अफरीदी के यॉर्कर्स के लिए की रोहित शर्मा ने तैयारी, वीडियो हुआ वायरल