Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

हमें फॉलो करें India vs Australia T20 World Cup Super 8 Match

WD Sports Desk

, सोमवार, 24 जून 2024 (19:37 IST)
AUSvsIND टी-20 विश्वकप में करो या मरो के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान मिचेल मार्श ने यह कहा कि दो दिन से बारिश हो रही है तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब पूछा गया तो उन्होंने भी कहा कि वह भी इस कारण ही टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनती। भारत की बात करें तो सेमीफाइनल उसके लिए महज औपचारिकता ही है क्योंकि 2 मैच जीतकर उसने अपनी रन रेट 2.45 कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “यह क्वार्टर फाइनल है, इसे लेकर उत्सुक हूं। भारत के खिलाफ चुनौती बड़ी है। हम पहले भी इस स्थिति में आ चुके हैं, अब हर मैच जीतना जरूरी है। टीम एक बदलाव है एगर की जगह स्टार्क आए हैं।”

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,“"हम भी पहले गेंदबाजी करते। हम स्कोर का पीछा करना चाहते थे। हम जानते हैं कि हम वास्तव में क्या कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेंगे। मुझे उम्मीद है कि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। उम्मीद है कि यह एक और ऐसा मैच होगा जिसमें हम अच्छा करेंगे। इस टूर्नामेंट में हर मैच अहम है। हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं।”

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेविड वॉर्नर के दोस्त ने जताई अपनी ख्वाहिश, बोले चाहता हूं कि...