Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

T20I World Cup में बांग्लादेश ने किया इन अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल, गेंदबाज को मिली उप कप्तानी

चोटिल तास्किन बांग्लादेश की T20I विश्व कप टीम में

हमें फॉलो करें T20I World Cup में बांग्लादेश ने किया इन अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल, गेंदबाज को मिली उप कप्तानी

WD Sports Desk

, मंगलवार, 14 मई 2024 (15:28 IST)
तेज गेंदबाज तास्किन अहमद को मांसपेशियों के खिंचाव से पूरी तरह से नहीं उबरने के बावजूद अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मंगलावार को बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया।

पिछले हफ्ते जिंबाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले तास्किन को चोट लगी थी। उन्हें उप कप्तान भी बनाया गया है।चोटिल होने से पहले तास्किन ने श्रृंखला के चार मैच में 4.56 की इकोनॉमी रेट से आठ विकेट चटकाए थे।

टीम की अगुआई नजमुल हुसैन शंटो करेंगे। 15 सदस्यीय टीम में सभी जाने-पहचाने और अनुभवी चहरों को जगह मिली है। हाल में खराब फॉर्म के बावजूद सलामी बल्लेबाज लिटन दास को टीम में शामिल किया गया है।

स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो 2007 में शुरुआत से इसके सभी टूर्नामेंट में खेले हैं।बांग्लादेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत टेक्सास के डलास में सात जून को श्रीलंका के खिलाफ करेगी। टीम को ग्रुप डी में रखा गया है जिसकी अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और नेपाल हैं। (भाषा)
टीम इस प्रकार है:नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तास्किन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, तनवीर इस्लाम, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन।

रिजर्व खिलाड़ी: हसन महमूद, अफीफ हुसैन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 छोड़ के स्वदेश लौटे इंग्लैंड के खिलाड़ी, कारण अलग अलग