LSG vs MI IPL 2025 : लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। LSG ने शार्दुल ठाकुर की जगह मयंक यादव को Playing 11 में शामिल कया।
मुंबई ने दो बदलाव करते हुए अंतिम एकादश में कर्ण शर्मा (Karn Sharma) की वापसी कराई जबकि कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को डेब्यू कराया। बतादें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से कोर्बिन को कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बाद एक साल का बैन मिला है। बॉश को जनवरी के ड्राफ्ट में पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने अपनी टीम में चुना था।
इसके बाद आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दक्षिण अफ्रीका के एक अन्य खिलाड़ी लिज़ाद विलियम्स के चोटिल होने के कारण उनकी जगह पर बॉश को अपनी टीम में शामिल कर दिया था। बॉश ने पीएसएल की बजाय आईपीएल में खेलने को प्राथमिकता दी जिसके बाद पीसीबी ने उन पर अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया था।
Mumbai Indians (Playing XI): Ryan Rickelton(w), Rohit Sharma, Will Jacks, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Hardik Pandya(c), Naman Dhir, Corbin Bosch, Trent Boult, Deepak Chahar, Karn Sharma
Lucknow Super Giants (Playing XI): Aiden Markram, Mitchell Marsh, Nicholas Pooran, Rishabh Pant(w/c), Abdul Samad, Ayush Badoni, Digvesh Singh Rathi, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Prince Yadav, Mayank Yadav