Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsENG Live: 7 विकेट खोकर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 171 रन

हमें फॉलो करें INDvsENG Live: 7 विकेट खोकर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 171 रन

WD Sports Desk

, गुरुवार, 27 जून 2024 (20:10 IST)
ENGvsIND भारत ने 7 विकेट खोकर 20 ओवरों में इंग्लैंड के खिलाफ 171 रन बनाए। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली। सूर्याकुमार ने भी शानदार 47 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
  • अर्धशतक चूके सूर्याकुमार, आर्चर ने 47 रनों पर किया चलता
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर जम चुके सूर्याकुमार यादव को भी पवैलियन लौटना पड़ा। एक हवाई शॉट खेलने के चक्कर में वह आर्चर की गेंदबाजी पर कैच आउट हो गए।
  • 55 रनों की आतिशी पारी खेलकर आउट हुए रोहित शर्मा
सैम करन की गेंद पर छक्का लगाकर रोहित शर्मा ने 36 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने जैसे ही छक्का लगाया उनका स्कोर 55 रन हो गया। रोहित शर्मा ने अर्धशतक के वक्त 6 चौके और 2 छक्के लगा लिए थे।हालांकि इसके तुरंत बाद आदिल रशीद ने उनको बोल्ड कर दिया।
  • 8 ओवरों में भारत के 65 रनों पर 2 विकेट

सैम करन की गेंद पर छक्का लगाकर रोहित शर्मा ने 36 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने जैसे ही छक्का लगाया उनका स्कोर 55 रन हो गया। रोहित शर्मा ने अर्धशतक के वक्त 6 चौके और 3 छक्के लगा लिए थे।

गयाना में बारिश ने दिल थाम के क्रिकेट मैच देख रहे क्रिकेट प्रशंसको के लिए एक बार फिर खलल पैदा कर दी है। भारत ने 8 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 65 रन बना दिए हैं। रोहित शर्मा 26 गेंदो में 37 और सूर्यकुमार यादव 7 गेंदो में 13 रन पर क्रीज पर हैं।

ऋषभ पंत 5 गेंदो में 4 रन बनाकर आउट, भारत का दूसरा विकेट गिरा

रोहित शर्मा का साथ देने उतरे ऋषभ पंत पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में आउट हो गए। उनको सैम करन ने आते साथ ही आउट कर दिया।
  • छक्का खाने के बाद टॉप्ली ने किया कोहली को बोल्ड
विराट कोहली का बुरा फॉर्म टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में भी जारी रहा। उन्होंने 6 गेंदो बाद छक्का तो मारा लेकिन छक्का मारने के तुरंत बाद  वह टॉप्ली से बोल्ड हो गए।
  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी गेंदबाजी
गत चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने गुरुवार को यहां टी20 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण टॉस होने में विलंब हुआ जिससे मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे के बजाय 9.15 पर शुरू होगा।ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई है।दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
  • गीली आउटफील्ड के कारण सेमीफाइनल मैच में टॉस में हुई देरी

बारिश के बाद गीली आउटफील्ड के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को यहां होने वाले टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल का टॉस देर से होगा।बारिश रुकने के बाद हालांकि आसमान थोड़ा साफ हो गया है। लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण मैदानी अंपायरों को टॉस देर से करने के लिए बाध्य होना पड़ा।

मैच के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम 10 ओवर खेलने होंगे।अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत बेहतर नेट रन रेट के कारण शनिवार को होने वाले फाइनल में पहुंच जायेगा।दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हराकर पहली बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश कर लिया।
webdunia

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी20 विश्व कप जीतने के लिए हर खिलाड़ी को देना होगा योगदान : कपिल देव