Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

WD Sports Desk

, गुरुवार, 20 जून 2024 (19:30 IST)
India vs Afghanistan

AFGvsIND  भारत ने गुरुवार को टी-20 विश्वकप के सुपर आठ ग्रुप एक के मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रोहित शर्मा कहते हैं कि पिच ठीक लग रही है, पता नहीं यह कैसा व्यवहार करेगी। उन्होंने कहा कि लगता है कि यह धीमा हो जाएगा। उन्होंने हंसते हुए कहा कि न्यूयॉर्क से बेहतर, हमने वहां जीत हासिल की जो अधिक महत्वपूर्ण थी। अब अनुकूलन की आवश्यकता है। हम यहाँ 3-4 दिन से अभ्यास कर रहे हैं। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है मोहम्‍मद सिराज की जगह कुलदीप यादव खेल रहे हैं।

वहीं अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान: हम पहले बल्लेबाजी भी करना चाहते थे। लेकिन टी-20 में टॉस उतना मायने नहीं रखता जितना कि क्रियान्वयन। अब तक जो कुछ हुआ है, उससे खुश हूं,विशेष रूप से बल्लेबाजों से। सही समय पर सही चीजें करने और भावनाओं पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टीम एक बदलाव है करीम जन्‍नत की जगह हजरतउल्‍लाह जजई को जगह दी गई हैं।(एजेंसी)

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

अफगानिस्तान : राशिद खान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, हजरतउल्लाह जजई, अजमतउल्लाह उमरजई, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी और नूर अहमद।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I World Cup में खराब प्रदर्शन से टूटा दिल, स्वदेश आकर कप्तान ने दिया इस्तीफा