Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

हमें फॉलो करें T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

WD Sports Desk

, गुरुवार, 16 मई 2024 (17:33 IST)
क्रिकेट स्कॉटलैंड ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कर्नाटक की ‘नंदिनी’ डेयरी को अपना आधिकारिक प्रायोजक बनाने की घोषणा की।‘नंदिनी’ का ‘लोगो’ दो जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की पुरुष टीम की शर्ट की बाजू पर बना होगा।

स्कॉटलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘क्रिकेट स्कॉटलैंड और कर्नाटक दुग्ध महासंघ को यह घोषित करने में काफी खुशी हो रही है कि ‘नंदिनी’ डेयरी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में स्कॉटलैंड पुरुष टीम का आधिकारिक प्रायोजक होगी। ’’

ब्रांड का नाम और ‘लोगो’ कन्नड़ भाषा में लिखा है जो बुधवार को लांच हुई खिलाड़ियों की टी शर्ट पर देखा जा सकता था।स्कॉटलैंड की टीम चार जून को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेगी।

टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को चुनौती देना चाहते हैं : स्कॉटलैंड के उप कप्तान क्रास

स्कॉटलैंड को भले ही बड़े मुकाबलों में खेलने का अनुभव नहीं हो लेकिन उसके खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी नहीं है और बुधवार को टीम के उप कप्तान मैथ्यू क्रॉस ने अगले महीने टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को चुनौती देने की उम्मीद जतायी।

विश्व कप में स्कॉटलैंड ग्रुप बी में गत चैम्पियन इंग्लैंड, पूर्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया के अलावा साथी एसोसिएट देश ओमान और नामीबिया के साथ है।

कर्नाटक का ‘नंदिनी’ डेयरी ब्रांड विश्व कप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड टीम का प्रायोजक होगा। इसकी घोषणा के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के बाद ऑनलाइन बातचीत में क्रास ने PTI (भाषा)  से कहा, ‘‘हम इसमें जीतने के लिए खेलेंगे। हम दबाव में नहीं है। हमारी टीम में उन्हें चुनौती देने के लिए अच्छी प्रतिभायें मौजूद हैं। ’’

तेज गेंदबाज क्रिस सोले को दुनिया भर की विभिन्न टी20 लीग में खेलने का काफी अनुभव है। वह स्कॉटलैंड के वेस्टइंडीज की परिस्थितियों में खेलने के पूर्व अनुभव का फायदा उठाने की उम्मीद लगाये हैं।

स्कॉटलैंड अपने ग्रुप मैच बारबाडोस, एंटीगुआ और ग्रोस आइलेट में खेलेगा।

सोले पिछले साल अगस्त में कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया जोक्स के लिए खेल चुके हैं। 30 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हममें से कई खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज में खेलने का अनुभव है। हमने वहां काफी क्रिकेट खेला है और हम वहां की परिस्थितियों और पिच से वाकिफ हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इससे हमें टी20 विश्व कप में मदद मिलेगी। हमें वहां कुछ बहुत अच्छी टीमों से भिड़ना है। विश्व कप में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया से भिड़ंत रोमांचक होगी। ’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"