Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हारिस रऊफ पर लगा बॉल टैंपरिंग का आरोप, अंतिम ओवर में लुटाए 14 रन

अमेरिकी क्रिकेटर थेरोन ने रऊफ पर गेंद से छेड़खानी का आरोप लगाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें हारिस रऊफ पर लगा बॉल टैंपरिंग का आरोप, अंतिम ओवर में लुटाए 14 रन

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 7 जून 2024 (17:39 IST)
अमेरिकी गेंदबाज रस्टी थेरोन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर टी20 विश्व कप के मैच के दौरान गेंद से छेडखानी का आरोप लगाया है।थेरोन अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं हैं ।उन्होंने आरोप लगाया कि रऊफ ने दो ओवर पुरानी गेंद पर नाखून लगाये जिससे उन्हें रिवर्स स्विंग मिलने लगी।

पहले दक्षिण अफ्रीका के लिये खेल चुके 38 वर्ष के थेरोन ने इस कथित घटना पर आंख मूंदने के लिये आईसीसी को भी आड़े हाथों लिया।उन्होंने कहा ,‘‘आईसीसी , क्या हम यह दिखावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने नयी बदली गई गेंद को खरोचा नहीं है। दो ओवर के बाद ही गेंद को रिवर्स स्विंग कैसे मिलने लगी। आप साफ देख सकते हैं कि हारिस रऊफ ने गेंद पर नाखून लगाया है।’’

अमेरिका के बल्लेबाजों ने 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए सधी हुई धीमी शुरुआत की। अमेरिका को पहला झटका छठें ओवर में स्टीवन टेलर (12) के रूप में लगा। उसके बाद ऐंड्रियस गौस ने कप्तान मोनांक पटेल के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में हारिस रउफ ऐंड्रियस गौस को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। गौस ने 26 गेंदों में 35 रन बनाये। 15वें ओवर में मोनांक पटेल 38 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुये। उस समय तीन का स्कोर तीन विकेट पर 111 रन था।

ऐरन जोंस नाबाद (36) और नितीश कुमार (14) ने 20वें ओवर तक टीम के स्कोर को तीन विकेट पर 159 स्कोर तक पहुंचा था। रऊफ ने चार ओवर में 37 रन दे डाले।अंतिम ओवर में हारिस राऊफ को 15 रनों का बचाव करना था और उन्होंने अंतिम ओवर में 14 रन लुटवा दिए जिसमें से 1 छक्का और 1 चौका पड़ा जो आखिरी गेंद पर लगा।अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर विश्व कप का पहला उलटफेर किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ 1 बार भिड़े हैं न्यूजीलैंड अफगानिस्तान, भारत हुआ था इस मैच के बाद बाहर