Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन हैं Saurabh Netravalkar जिसने पाकिस्तान टीम को रुलाए खून के आंसू? गदगद हुए भारतीय

USA vs PAK : T20 World Cup में शानदार प्रदर्शन के बाद Saurabh Netravalkar की LinkedIn Profile हुई वायरल

हमें फॉलो करें कौन हैं Saurabh Netravalkar जिसने पाकिस्तान टीम को रुलाए खून के आंसू? गदगद हुए भारतीय

कृति शर्मा

, शुक्रवार, 7 जून 2024 (13:19 IST)
(Image Source : Saurabh Netravalkar Instagram and LinkedIn Profile)

Who is Saurabh Netravalkar, USA vs Pakistan T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे बड़ा उलटफेर 6 जून को डलास के ग्रैंड ग्रांड प्रेयरी  स्टेडियम में देखने मिला जहाँ एक धमासान मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से हराया, इस मैच के बाद एक जहां एक तरफ बाबर आज़म की पाकिस्तान टीम का मजाक बना वहीँ दूसरी तरफ स्पॉटलाइट में आए मुंबई में जन्मे सौरभ नेत्रवलकर।

यह मैच सुपर ओवर तक खींचा था और सुपर ओवर में 18 रन बचाने का जिम्मा दिया था सौरभ नेत्रवलकर को जिनके आगे पाकिस्तान के सिक्सर किंग इफ्तिखार और शादाब को घुटने टेकने पड़े। इस जीत के बाद सौरभ ट्रेंड होने लगे। जैसे ही नेत्रावलकर ने USA को जीत दिलाई, उनकी LinkedIn Profile सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 
 
उनके LinkedIn headline में लिखा है: "ओरेकल में तकनीकी स्टाफ के प्रमुख सदस्य, पेशेवर क्रिकेटर"। (Principal Member of Technical Staff at Oracle, Professional Cricketer) जब यह फोटो वायरल हुई,  लोगों ने इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सराहना की, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर इतिहास रचा।

14 साल बाद लिया बाबर की टीम से बदला, भारत के लिए खेले पाकिस्तान के सामने 
16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में जन्मे नेत्रवलकर ने 2010 के विश्व कप में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी खेला था। उस समय टीम के कप्तान केएल राहुल थे और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम थे। उन्होंने 2010 में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे उल्लेखनीय खिलाड़ियों के साथ अंडर-19 विश्व कप में भारत को रिप्रेजेंट किया है। 2010 में पाकिस्तान टीम ने भारत को हरा दिया था लेकिन आज उन्होंने अपनी टीम अमेरिका को जीतकर यह बदला पूरा कर ही लिया।  
 
सौरभ नेत्रवलकर को लेकर Suryakumar Yadav की Instagram Story  
webdunia
Suryakumar Yadav Instagram Story

 
क्यों जाना पड़ा था भारत छोड़कर अमेरिका? 
अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए खेलने के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट में अवसरों की कमी महसुस होने लगी जिसके बाद वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका चले गए। उसके बाद नेत्रवलकर 2016 में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell University) में कंप्यूटर साइंस (Computer Science) में मास्टर डिग्री प्राप्त की। इससे एक पेशेवर क्रिकेटर और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर दोनों के रूप में उनके दोहरे जीवन की शुरुआत हुई। अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद, उन्हें एक लीडिंग कंपनी Oracle में एक नौकरी मिल गई। 

32 वर्षीय खिलाड़ी नेत्रवलकर ने संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए 48 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और 29 T20I खेले हैं। बाएं हाथ के तेज-मध्यम तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेत्रवलकर ने 2019 में आईसीसी अकादमी ग्राउंड में UAE के खिलाफ USA के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। 




Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

USA vs PAK : शर्मसार हुई पाकिस्तान टीम, अमेरिका से हार के बाद बाबर आजम ने दिया यह बयान