Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

18 रनों से मैच जीता दक्षिण अफ्रीका पर अमेरिका ने दिखाया दम

Advertiesment
हमें फॉलो करें 18 रनों से मैच जीता दक्षिण अफ्रीका पर अमेरिका ने दिखाया दम

WD Sports Desk

, बुधवार, 19 जून 2024 (23:38 IST)
SAvsUSA दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (74 रन) के धमाकेदार अर्धशतक और कप्तान एडेन मार्कराम के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 110 रन की साझेदारी से बुधवार को यहां टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के ग्रुप दो के अपने शुरूआती मैच में अमेरिका को 18 रन से शिकस्त दी।ग्रुप चरण के सभी मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पहली बार टूर्नामेंट के नॉकआउट में खेल रही अमेरिका की टीम की दाद देनी होगी जो एंड्रीयस गौस (नाबाद 80 रन, 47 गेंद) के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने की स्थिति में पहुंच गयी थी लेकिन उसे दूसरे छोर पर विकेट गिरने का खामियाजा भुगतना पड़ा। इससे टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाकर हार गयी।

‘मैन ऑफ द मैच’ रहे डिकॉक ने धीमी और स्पिनरों के लिए मुफीद मानी जा रही पिच पर अमेरिका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 40 गेंद की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाकर टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

शीर्ष क्रम में डिकॉक की आतिशी पारी के अलावा मार्कराम ने 32 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 46 रन का योगदान दिया जिससे दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप चरण में शीर्ष क्रम के फ्लाप शो की चिंता दूर करने में मदद मिली।
अंत में हेनरिच क्लासेन ने नाबाद 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 20 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की नाबाद साझेदारी निभायी।

अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रवलकर ने 21 रन देकर और हरमीत सिंह ने दो दो विकेट चटकाये।सह मेजबान अमेरिका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर (24 रन) का विकेट गंवा दिया जिन्हें कागिसो रबाडा (18 रन देकर तीन विकेट) ने ऊंचा खेलने के लिए उकसाया और हेनरिच क्लासेन उनका कैच लपक लिया।

गौस एक छोर पर टिके थे। नीतिश कुमार (08) के पावरप्ले के अंतिम ओवर में रबाडा की गेंद पर आउट होने के बाद कप्तान आरोन जोंस खाता भी नहीं खोल सके और केशव महाराज (24 रन देकर एक विकेट) का शिकार बने।

एनरिच नोर्किया (37 रन देकर एक विकेट) ने फिर कोरी एंडरसन (12 रन) को बोल्ड किया।शायन जहांगीर (03) के आउट होने के बाद गौस और हरमीत सिंह (38 रन, 22 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) मिलकर अच्छा खेल रहे जिससे उम्मीद बंधी हुई थी। रबाडा ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते महज दो रन देकर हरमीत का विकेट झटका। इससे इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 43 गेंद में 91 रन की साझेदारी खत्म हुई। यह अमेरिका की टूर्नामेंट में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
webdunia

इससे पहले डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत के बाद आक्रामक होना शुरू किया। टीम ने रीजा हेंड्रिक्स (11) का विकेट पावरप्ले में गंवा दिया जो नेत्रवलकर का शिकार हुए। डिकॉक ने मार्कराम के साथ मिलकर तेजी से रन जुटाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

डिकॉक ने जसदीप सिंह के पहले ओवर में ही 28 रन जोड़ दिये जिसमें तीन छक्के और दो चौके जड़े थे।अमेरिका ने अगले ओवर में स्पिनरों को गेंदबाजी पर लगाया। लेकिन डिकॉक ने आक्रामकता कायम रखते हुए बायें हाथ के स्पिनर नोसथुश केनजिगे पर दो चौके लगा दिये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में एक विकेट पर 64 रन बना लिये थे।

डिकॉक ने अमेरिकी गेंदबाजों की गलतियों का पूरा फायदा उठाया और नौवें ओवर में हरमीत के ओवरस्टेप करने पर 26 गेंद में पचासा पूरा किया।बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 12वें ओवर में कोरी एंडरसन पर भी दो चौकों और एक छक्के से 17 रन बना दिये।

पर वह 12वें ओवर में हरमीत की फुल टॉस गेंद पर डीप मिडिवकेट में शायन जहांगीर को कैच देकर पवेलियन लौट गये।अगली गेंद पर हरमीत ने डेविड मिलर को आउट करके लगातार दूसरा विकेट लिया।

अमेरिका ने फिर नेत्रवलकर को गेंदबाजी पर लगाया। बायें हाथ के इस गेंदबाज ने भी निराश नहीं किया और मार्कराम की पारी का अंत किया।अली खान ने डाइव करते हुए कैच लेकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान को अर्धशतक नहीं बनाने दिया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्विंटन डिकॉक की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका के खिलाफ बनाए 194 रन