Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में ऐतिहासिक होगा टी20 विश्व कप , कहा न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत प्रधान ने

हमें फॉलो करें अमेरिका में ऐतिहासिक होगा टी20 विश्व कप , कहा न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत प्रधान ने

WD Sports Desk

, रविवार, 26 मई 2024 (17:05 IST)
न्यूयॉर्क में भारत के महा वाणिज्यदूत बिनय श्रीकांत प्रधान ने कहा है कि अमेरिका में टी20 विश्व कप ऐतिहासिक टूर्नामेंट होगा जिसे लेकर भारतवंशियों के साथ अमेरिकी लोगों में भी इसे लेकर काफी उत्साह है और क्रिकेट को देश में मुख्यधारा में लाने में यह अहम भूमिका निभायेगा।
 
प्रधान ने पीटीआई से कहा ,‘‘ पहली बार अमेरिकी धरती पर क्रिकेट का विश्व कप खेला जा रहा है। इसे लेकर भारी उत्साह है। भारतवंशियों में ही नहीं बल्कि अमेरिका के लोगों में भी।’’
 
उन्होंने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस सदस्य, सीनेटर, जन प्रतिनिधि सभी इसके बारे में बात कर रहे हैं।
 
टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में दो से 29 जून तक खेला जायेगा। भारतीय क्रिकेट टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ यहां नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और पाकिस्तान का मैच यहां नौ जून को होना है।
 
प्रधान ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि यह ऐतिहासिक आयोजन होगा । टीम इंडिया कई तरह से भारत का प्रतिनिधित्व करती है। इसे लेकर सभी में काफी उत्साह है । हम उनका स्वागत करने को बेताब हैं और उनकी हौसलाअफजाई भी करेंगे। ’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम पहली बार अमेरिका की टीम से खेलेगी। यह बड़ा पल होगा।’’
 
भारत पाकिस्तान मैच को लेकर उन्होंने कहा ,‘‘ इसे लेकर काफी उत्साह है। कई जानी मानी हस्तियां इसे देखने पहुंचेंगी । बाकी मैच भी महत्वपूर्ण हैं लेकिन भारत पाकिस्तान मैच हमेशा चर्चा का केंद्रबिंदु रहता है।’’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूसरे टी-20 में 16 रन से हराकर वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाई अजेय बढ़त