Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

125 करोड़ की ईनामी राशी विश्व विजेता टीम में ऐसे बंटेगी, कोच को भी मिलेंगे 2.5 करोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें Team India
, सोमवार, 8 जुलाई 2024 (19:46 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में यह ऐलान किया था कि टी-20 विश्वकप जीतकर आई टीम को 125 करोड़ की राशि मिलेगी। लेकिन किस खिलाड़ी को कितनी राशी मिलेगी यह आज तय हो गया है।

दरअसल रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह, आवेश खान, शुभमन गिल और खलील अहमद को सबसे कम 1-1 करोड़ रुपए की राशी दी जाएगी। इसके अलावा सभी 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे फिर भले ही उन्होंने 1 भी मैच ना खेला हो।

इसके अलावा टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 2.5 करोड़ रुपए की राशी दी जाएगी। अन्य कोचिंग स्टाफ को भी इतने ही रुपए मिलेंगे। इसके अलावा अजीत आगरकर की अगुवाई में मुख्य चयनकर्ताओं की टीम को भी 1-1 करोड़ रुपए मिलेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने एक्स पर दी थी। शाह ने शनिवार को टी-20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत की सराहना करते हुए कहा  था कि उन्होंने असाधारण प्रदर्शन से अपने आलोचकों को चुप करा दिया। भारत ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी-20 विश्व खिताब जीता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम T20I में भारत को करनी होगी बेहतर गेंदबाजी