Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट को No.3 पर लौट जाना चाहिए, कोहली से नाराज फैन्स, सुपर 8 में भारत को बड़ा खतरा

Virat Kohli ने T20 World Cup 2024 में पैदा की बड़ी समस्या, फैन्स ने जताई नाराजगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट को No.3 पर लौट जाना चाहिए, कोहली से नाराज फैन्स, सुपर 8 में भारत को बड़ा खतरा

कृति शर्मा

, गुरुवार, 13 जून 2024 (12:39 IST)
Virat Kohli form T20 World Cup 2024 : USA के खिलाफ जीत कर भारतीय टीम ने सुपर 8 के लिए भले ही क्वालीफाई कर लिया हो लेकिन इस वक्त जो सबसे बड़ी चिंत भारतीय खेमे में बनी हुई है वो है विराट कोहली की फॉर्म, अमेरिका की पिच, जो काफी वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई थी, 12 जून को अमेरिका के खिलाफ ही खेला गया मैच, उस पिच पर आखिरी मैच था अब, वर्ल्ड कप के आधे मैच वेस्ट इंडीज में भी होंगे, सुपर 8 राउंड से पहले अब टीमों को अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान देना होगा और कमजोर पक्ष में सुधार करना होगा।

विराट का फॉर्म में आना बेहद जरुरी है, आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में 1 रन बनाए थे, पाकिस्तान के खिलाफ 4 और 12 जून को खेले गए मैच में अमेरिका के खिलाफ वे सिर्फ एक रन बनाकर सौरभ नेत्रावलकर की गेंद पर आउट हो गए, इस तरह वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए पिछली 3 पारियों में केवल 5 रन ही बना पाए हैं। सौरभ ने विराट के साथ-साथ रोहित शर्मा का भी विकेट लिया जिसके बाद उनकी खूब तारीफ़ हुई, सौरभ भारतीय मूल के हैं और पेशे से Oracle जैसी बड़ी कंपनी में Software Engineer भी हैं। 


12 जून को आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर भी फैन्स के बीच उन्हें लेकर टेंशन दिखी, लोगों का मानना है कि उन्हें 3 नंबर पर बल्लेबाजी पर वापस लौट जाना चाहिए।


webdunia
 
उनका अचानक से आउट ऑफ़ फॉर्म होना बड़ा विषय और आशार्यजनक इसलिए भी है क्योंकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ओपनिंग करते हुए, कोहली ने 15 मैचों में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए। लेकिन वे इस फॉर्म को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दोहराने में असमर्थ रहे हैं।
 
 
कोहली के प्रदर्शन पर निराशा और चिंता व्यक्त करने के लिए फैन्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। कुछ ने उनकी बैटिंग की आलोचना की वहीँ, दूसरों ने सुझाव दिया है कि वह अपने सामान्य No. 3 बल्लेबाजी स्थान पर लौट आएं।

X (पूर्व Twitter) पर फैन्स ने शेयर Virat Kohli पर Memes 

 अब तक सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली टीमें : South Africa, Australia, West Indies 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

7 विकेट की जीत से सुपर 8 में भारत, सूर्या ने अमेरिका के खिलाफ जड़े 50