Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs AUS : मैच पर बारिश का साया, क्या होगा अगर मैच धुला तो? जानें सेमीफाइनल समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की संभवना, ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़ी मुश्किलें

हमें फॉलो करें India vs Australia T20 World Cup Super 8 Match

कृति शर्मा

, सोमवार, 24 जून 2024 (12:43 IST)
India vs Australia

India vs Australia T20 World Cup 2024 Super 8 Match : ICC टूर्नामेंटों के कड़े प्रतिद्वंदी भारत और ऑस्ट्रेलिया आज एक बार फिर आमने सामने होंगे, भारत सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने और 8 महीनों बाद वनडे वर्ल्ड कप में मिली उस हार का बदला लेने के लिए अपनी जान झोंक देगा, वहीँ ऑस्ट्रेलिया के लिया यह मैच जीतना बेहद जरुरी है क्योंकि पिछले मैच में अफगानिस्तान ने उन्हें हराकर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है और साथ ही ये मुश्किलें और भी बढ़ सकती है अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो।

यह मैच Saint Lucia के Darren Sammy Cricket Ground में खेला जाएगा जहां बारिश का साया मंडरा रहा है और अगर बारिश की वजह से यह मैच धूल जाता है तो ऑस्ट्रेलिया के सामने वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा है और अफगानिस्तान के पास सेमी फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने का मौका। आइए सारे समीकरण से पहले हम आपको मौसम का हाल बता दें।  

webdunia

 
IND vs AUS मैच में मौसम का हाल


St. Lucia में इस वक्त बारिश थम चुकी है लेकिन काले बादल अभी भी मंडरा रहे हैं, जिसे देख ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की दिल की धड़कनें तेज होती जा रही होंगी। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त बस बारिश न होने की दुआ मांग रही होगी। उन्होंने अफगानिस्तान के साथ मैच रात में खेला था, चार्टेड फ्लाइट से डेढ़ घंटे के बाद सेंट लूसिया पहुंचने पर उन्हें आराम करने के लिए भी ज्यादा वक्त नहीं मिला होगा। 
 
मैच के दौरान मौसम की बात करें तो, Accuweather के मुताबिक, बारिश और गरज के साथ बादल छाए रहेंगे, वर्षा की संभावना 65 प्रतिशत से अधिक है। स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाले मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है। 
 
अगर मैच शुरू होने से ठीक पहले सेंट लूसिया में भारी बारिश होती है तो शुरुआत में देरी होने की संभावना है। देरी से शुरू होने से मैच में भी बाधा आ सकती है, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर में भी गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है।
 
webdunia

 
क्या होगा अगर बी भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच धुला तो? 
भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप A में हैं, अपने Super 8 के दोनों मैच जीतकर भारत 4 अंकों के साथ टेबल में सबसे ऊपर विराजमान है, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के पास 2-2 अंक हैं हालांकि बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर हैं, बांग्लादेश ने अभी तक कोई मैच नहीं जीता, इसलिए वे चौथे स्थान पर हैं।  
 
अब, अगर यह मैच धूल जाता है तो ऑस्ट्रेलिया की समस्या इस तरह बढ़ेगी कि धुलने की वजह से दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा। भारत के पास 5 अंक हो जाएंगे और टीम आराम से सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी, ऑस्ट्रेलिया के होंगे 3 अंक, अब ऐसा हुआ तो उनकी गाड़ी अटक जाएगी, उन्हें निर्भर होना होगा 25 जून को खेले जाने वाले अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच पर।

अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाती है तो फिर वे 4 अंक लेकर सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगे, इसलिए अगर आज बारिश की वजह से मैच धुलता है तो ऑस्ट्रेलिया उम्मीद करेगी कि बांग्लादेश अफगानिस्तान को मैच हरा दे या यह मैच भी धूल जाए ताकि ऑस्ट्रेलिया बेहतर रन रेट के साथ सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाए।  

कहां देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच? 
(India vs Australia Live Streaming)
 
TV पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर आठ मैच का भारत में Star Sports Network पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।वहीँ, Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

मैच का समय : रात आठ बजे से।

 
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
 
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I World Cup नहीं जीत पाता मेजबान देश, आज वेस्टइंडीज भी हुई बाहर