Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत और अफगानिस्तान करेंगे ऑस्ट्रेलिया को बाहर? क्या होगा अगर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया? जानें समीकरण

हमें फॉलो करें भारत और अफगानिस्तान करेंगे ऑस्ट्रेलिया को बाहर? क्या होगा अगर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया? जानें समीकरण

कृति शर्मा

, रविवार, 23 जून 2024 (21:49 IST)
Group A Semi Final Scenario : अफगानिस्तान ने एक बड़े ही रोमांचक मैच में दुनिया की सबसे घातक क्रिकेट टीमों में से ऑस्ट्रेलिया को T20 World Cup के मुकाबले में 21 रनों से मात देकर सेमी फाइनल की अपनी उमीदें कायम रखी, और अफगानिस्तान की इसी जीत के साथ अब सेमी फाइनल का समीकरण उलझ गया है, जहां लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया और भारत ही सेमी फाइनल में पहुंचेंगे वहीं अब अफगानिस्तान भी अपने रुतबे और घातक अंदाज में सेमी फाइनल की दौड़ में आगे बढ़ चली है. 24 जून को खेले जाने वाला ऑस्ट्रेलिया और भारत का मैच अब एक नाकआउट मैच बन चूका है. आइए आपको Group A का समीकरण समझाते हैं

webdunia

ग्रुप A में India, Australia, Afghanistan और Bangladesh है, Super 8 के अपने पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हराया था, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश, इंडिया ने फिर बांग्लादेश को और 23 जून को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को. अब इंडिया के पास दो माचो में चार पॉइंट्स हो गए हैं, वहीं अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के पास दो-दो पॉइंट्स हैं.

इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और भारत का मैच नॉकआउट मैच बन जाता है. अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और फिर उसके बाद आता है अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मैच और इस मैच में अगर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को बड़े मार्जिन (antar) से हरा दिया तो सेमी फाइनल में प्रवेश करेंगे भारत और अफगानिस्तान.

क्या होगा अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को हरा दे?
अगर 24 जून को होने वाले बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया भारत को हरा देती है तो नजरे होगी 25 जून पर होने वाले अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच में ऐसे में अगर अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देती है तो सारा खेल होगा नेट रन रेट का. जिसका नेट रन रेट अच्छा होगा वही सेमीफाइनल में जाएगा.



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान से मिली हार के बाद भारत को अकड़ते हुए नीचा दिखाने लगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श