नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के गठन की अटकलों के बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान में किस तरह की सरकार बनने जा रही है, इस बारे में उसे कुछ भी पता नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने तालिबान के साथ आगे की बैठक के बारे में कहा कि यह हां और ना से जुड़ा मुद्दा नहीं है। हमारा सबसे खास उद्देश्य यही है कि अफगानिस्तान की जमीन का किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियों के लिए उपयोग नहीं हो।
उन्होंने कहा कि फिलहाल काबुल हवाई अड्डा बंद है। उसके चालू होते ही लोगों को वहां से निकालने का अभियान फिर से शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। इसमें कई कुख्यात आतंकवादियों को बड़ी भूमिकाएं मिल सकती हैं।