Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IS ने तालिबान को बताया नकली जेहादी, कहा- अमेरिका ने सौंपी कमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें IS ने तालिबान को बताया नकली जेहादी, कहा- अमेरिका ने सौंपी कमान
, शनिवार, 21 अगस्त 2021 (07:52 IST)
काबुल। कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे पर सवाल उठाए हैं। इस संगठन ने दावा तालिबान को नकली जेहादी बताते हुए दावा किया कि वहां कोई जीत हासिल नहीं हुई है। अमेरिका ने अफगानिस्तान की कमान उन्हें सौंप दी है।
 
IS ने अपने साप्ताहिक अख़बार अल-नबा ने अपने संपादकीय में कहा कि ये अमन के लिए जीत है, इस्लाम के लिए नहीं। ये सौदेबाज़ी की जीत है न कि जिहाद की।
 
webdunia
आईएस ने नए तालिबान को इस्लाम का नक़ाब पहने एक ऐसा बहुरूपिया करार दिया जिसका इस्तेमाल अमेरिका मुसलमानों को बरगलाने और क्षेत्र से इस्लामिक स्टेट की उपस्थिति खत्म करने के लिए कर रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच लंबे समय से तकरार चल रही है। आईएस समर्थक ये आरोप लगाते रहे हैं कि तालिबान अमेरिका के गंदे कामों को अंजाम दे रहा है।
 
आईएस ने दावा किया कि वे जिहाद के नए चरण की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि उनका अगला टारगेट क्या है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महर्षि वाल्मीकि से तालिबान की तुलना, शायर मुनव्‍वर राना के खिलाफ प्रकरण