Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जरूरतमंद छात्रों को मिली पाठ्य सामाग्री, चेहरे पर खिल गई मुस्‍कान

Advertiesment
हमें फॉलो करें teachers day
, मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (12:13 IST)
एलुमनी एसोसिएशन नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन बंगाल एवं जादवपुर विश्वविद्यालय (एएएनसीईबीजेयू) के दिल्ली चैप्टर ने दक्षिण दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में गरीब एवं जरूरतमंद छात्रों को पाठ्यपुस्तक, कॉपी एवं पेन आदि का वितरण किया।

शिक्षक दिवस समारोह के मौके पर इस नेक पहल का आयोजन जादवपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों की स्मृति में किया गया। इस आयोजन के लिए विभिन्न स्कूलों और शैक्षिक गैर-लाभकारी संगठनों के लगभग 263 छात्रों (ईडब्ल्यूएस) ने पंजीकरण कराया था। इस दौरान नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के इन छात्रों को स्टेशनरी आइटम (नोटपैड, पेन, पेंसिल, इरेज़र, रजिस्टर आदि युक्त पैक) वितरित किए गए।

इनमें से कुछ शैक्षिक गैर-लाभकारी संगठनों से जुड़े संबंधित शिक्षकों ने जादवपुर विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन द्वारा की गई पहल की सराहना की और अपने छात्रों की ओर से अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया। उनमें से किसी एक ने उल्लेख किया कि स्टेशनरी आइटम एक ऐसी चीज है, जिसकी ये छात्र वास्तव में सराहना करते हैं और यह उनके लिए काफी उपयोगी हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह शिक्षक दिवस मनाने का एक अनूठा तरीका है और एक अनुकरणीय कदम है।
webdunia

वितरण प्रक्रिया में आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य सक्रिय रूप से लगे हुए थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि स्टेशनरी पैक प्राप्त करते समय इन छात्रों के मुस्कुराते चेहरों को देखना उनके लिए एक उपलब्धि है। उन्होंने यह भी कहा किया कि उन्हें इस आयोजन को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हम निकट भविष्य में इस तरह की और परोपकारी गतिविधियों के आयोजन की उम्मीद कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्री गणेश को बहुत प्रिय है यह भोग, अभी नोट करें सरल विधि