Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेलंगाना में कांग्रेस के 55 उम्मीदवारों की सूची, इन दिग्गजों को मिला टिकट

Advertiesment
हमें फॉलो करें तेलंगाना में कांग्रेस के 55 उम्मीदवारों की सूची, इन दिग्गजों को मिला टिकट
, रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (10:52 IST)
Telangana elections update : कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।
रेवंत रेड्डी को कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, विक्रमार्क को मधीरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।
 
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूरनगर से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अंजन कुमार यादव को मुशीराबाद से टिकट दिया गया है।
 
बीआरएस शासित तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।
 
राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस ने 88 सीटें जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी। वहीं, कांग्रेस को 19 और एआईएमआईएम को सात सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा को केवल एक सीट मिली थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, भूपेश बघेल पाटन से लड़ेंगे चुनाव