Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने रॉयल तरीके से की शादी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने रॉयल तरीके से की शादी
आखिरकार टीवी के हॉट कपल एक्टर गौतम रोडे और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने शादी कर ही ली। जी हां, 5 फरवरी 2018 को अलवर के तिजारा फोर्ट पैलेस में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी में फैमिली के अलावा टेलीविज़न की कुछ हस्तियां भी मौजुद थीं। 
 
शादी के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें दोनों साथ में बहुत ही खूबसुरत नज़र आ रहे हैं। गौतम ने जहां क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी थीं, वहीं पंखुड़ी लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं। शानदार विंजेट गाड़ी में आसमान में शानदार पटाखों के साथ गौतम की बारात गई। बैंड-बाजे के साथ गौतम की बारात पंखुड़ी के दरवाज़े पर गई। इसके बाद धूमधाम से दोनों ने सात फेरे लिए। शादी बहुत ही रॉयल तरीके से हुई। गौतम ने बारात में डांस भी किया। 
 

गौतम और पंखुड़ी ने 2017 की दीवाली पर सगाई कर सबको अपने बारे में बताया था। गौतम, पंखुड़ी से 14 साल बड़े हैं और दोनों के प्यार की शुरुआत 'सूर्यपुत्र कर्ण' के दौरान हुई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपने जीजा के लिए लड़की ढुंढ ही ली सलमान ने