इस साल सूरज कुछ ज्यादा ही गुस्सा है और रोजाना आसमान से आग बरसा रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल को भी गर्मी बहुत सता रही है, तो जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने अपने प्यारे दर्शकों को इस गर्मी का मुकाबला करने की ये सलाह दी हैं :
डिहाइड्रेशन या शुष्कता से कैसे बचा जाए-
खूब सारा पानी पीजिए। साथ में नींबू पानी व फलों जूस भी पीजिए।
गर्मियों के लिए सबसे अच्छा फल-
तरबूज क्योंकि उसमें बहुत सारा पानी और मिनरल्स होते हैं। ये फल ठंडक भी देता है।
दिलीप जोशी का पसंदीदा फल-
जेठालाल और दिलीप जोशी दोनों का पसंदीदा फल है फलों का राजा आम।
महत्वपूर्ण बात-
जेठालाल बाते हैं कि एक बार अमिताभ बच्चन ने कहा था कि गर्मी के बारे में सोचता हूँ तो गर्मी लगती है, अगर नहीं सोचता तो नहीं लगती है, इसलिए गर्मी को भगाने के लिए उसके बारे में सोचना बंद कर दीजिए।