टोक्यो: भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी के यहां शनिवार को शानदार जीत के साथ महिला एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद टोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत की पदक उम्मीद बरकरार है।
मनिका ने जहां ग्रेट ब्रिटेन की टिन-टिन हो को एकतरफा अंदाज में 4-0 (11-7, 11-6, 12-10, 11-9), जबकि सुतिर्था ने स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रॉम को कड़े संघर्ष में 4-3 (5-11, 11-9, 11-13, 9-11, 11-3, 11-9, 11-5) से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
मनिका इस जीत के साथ ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में 29 साल में पहला मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। दूसरे राउंड में उनका सामना यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का से होगा, जो यूरोपीय चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हैं।
उधर सुतिर्था मुखर्जी का दूसरे राउंड में पुर्तगाल की यू फू से सामना होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी शरत कमल और मणिका बत्रा टोक्यो ओलंपिक मिश्रित युगल टेबल टेनिस स्पर्धा के 16वें राउंड में लिन युन-जू और चेंग आई-चिंग की चीनी ताइपे टीम से 4-0 (11-8, 11-6, 11-5, 11-4) से हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई थी।