Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनुभव पर भारी पड़ा युवा जोश! 25 मीटर शूटिंग में मनु भाकर राही सरनोबत से 20 पायदान आगे

हमें फॉलो करें अनुभव पर भारी पड़ा युवा जोश!  25 मीटर शूटिंग में मनु भाकर राही सरनोबत से 20 पायदान आगे
, गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (15:36 IST)
टोक्यो: कहते हैं कि अनुभव का कोई तोड़ नहीं होता। यह बात गुरुवार को 25 मीटर मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन के दौरान गलत साबित हुई। कहने को तो राही मनु से ज्यादा अनुभवी है लेकिन आज वह मनु से इस स्पर्धा में पूरे 20 स्थान पीछे पायी गई। हालंकि दोनों के प्रदर्शन में सिर्फ 5 अंको का अंतर था, लेकिन टोक्यों ओंलिपक की स्पर्धाओं में तो 1-1 अंक की लड़ाई होती है।
 
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत गुरुवार को यहां तोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता की महिला 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन (प्रिसीजन) में क्रमश: पांचवें और 25वें स्थान पर चल रही हैं।
मनु ने असाका निशानेबाजी रेंज पर 44 प्रतिभागियों के बीच क्वालीफिकेशन के प्रिसीजन दौर में 30 निशानों के बाद 292 जुटाए हैं जबकि उनकी हमवतन राही 287 अंक ही जुटा सकी।
 
क्वालीफिकेशन का दूसरा चरण रेपिड दौर शुक्रवार को होगा। क्वालीफिकेशन में शीर्ष आठ में जगह बनाने वाले निशानेबाज फाइनल में प्रवेश करेंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीक्षा डागर को मिली Tokyo Olympics में एंट्री, 2017 बधिर ओलंपिक में जीत चुकी है रजत