Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Tokyo Olympics: 10 मी. एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचे शूटर सौरभ चौधरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tokyo Olympics: 10 मी. एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचे शूटर सौरभ चौधरी
, शनिवार, 24 जुलाई 2021 (11:35 IST)
टोक्यो ओलंपिक के 10 मी एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में सौरभ चौधरी ने क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सौरभ चौधरी ने क्वालीफाइंग राउंड में 586 प्वॉइंट्स के साथ शीर्ष पायदान हासिल किया। हालांकि, अभिषेक वर्मा फाइनल राउंड में जगह बनाने से चूक गए।

सौरभ ने 6 राउंड में में 95, 95, 98, 100, 98, 97 सहित कुल मिलाकर 586 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे, लेकिन आखिरी राउंड से पहले टॉप 8 में मौजूद अभिषेक वर्मा अंत में सिर्फ 92 अंक ले सके और 17वें स्थान पर पहुंच गए। अभिषेक ने 6 राउंड में 94, 96, 98, 97, 8, 92 के शॉट लगाए।


सौरभ चौधरी के साथ फाइनल में टॉप 8 में चीन के बोवेन झेंग (581), ईरान के जवाद फोरोघी (580), कोरिया के मोस किम (579), चीन के वेई पैंग (578) और सर्बिया के डेमिर मिकेच (578) ने क्वालीफाई किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tokyo Olympics: टेबल टेनिस में हाथ लगी निराशा, पहले ही दौर में हारी मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी