sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन है अर्चिता फुकन? एडल्ट स्टार के साथ तस्वीर ने मचाया बवाल, क्या AI अवतार है 'बेबीडॉल आर्ची'

Advertiesment
हमें फॉलो करें अर्चना फुकन वायरल वीडियो मूल

feature

who is babydoll archi: सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर कुछ ना कुछ ऐसी चीजें सामने आती हैं, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल के दिनों में बेबीडॉल अर्चिता फुकन को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। अर्चिता की एक तस्वीर एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ सामने आई है। उन्हें लेकर कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। अब सवाल उठ रहा है कि कौन हैं बेबीडॉल अर्चिता फुकन? क्या ये कोई नया ट्रेंड है, या फिर इसके पीछे कोई और कहानी है? आइए, जानते हैं इस रहस्यमयी 'बेबीडॉल आर्ची' के बारे में सब कुछ।
 
कौन है 'बेबीडॉल आर्ची'?
अर्चिता फुकन को 'बेबीडॉल आर्ची' के नाम से जाना जाता है। अर्चिता असम राज्य की रहने वाली हैं। वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। 'बेबीडॉल आर्ची' नाम से वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और उनके 850K फॉलोअर्स भी हैं। 'बेबीडॉल आर्ची' अपने बोल्ड लुक्स, ग्लैमरस वीडियो और फैशन से जुड़े स्टाइलिश कॉन्टेंट के लिए पहचानी जाती है। जिस कारण से वो अपने viewer  के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। इसके अलावा 'बेबीडॉल आर्ची' को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का समर्थन करते हुए भी देखा गया था। 
 
क्यों वायरल हैं 'बेबीडॉल आर्ची'?
webdunia
हाल ही में अर्चिता की एक तस्वीर ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। यह तस्वीर किसी और के साथ नहीं, बल्कि अमेरिका की मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) के साथ थी। बताया जा रहा है कि यह फोटो अमेरिका के मिशिगन में ली गई थी। अर्चिता ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया और देखते ही देखते यह तेजी से वायरल हो गई। इस तस्वीर को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठे और अटकलें लगाई जाने लगीं। इस वायरल तस्वीर के अलावा, अर्चिता का एक इंस्टाग्राम रील भी खूब चर्चा में रहा है। इस रील में उन्होंने स्पेनिश गाना “Dame Un Grrr” पर परफॉर्म किया था, जिसने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा।
 
क्या 'बेबीडॉल आर्ची' एक AI अवतार है?
लोगों के मन में एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या 'बेबीडॉल आर्ची' कोई AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) अवतार है? सोशल मीडिया पर अक्सर AI जनरेटेड तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिससे कई बार असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। 
 
इस पूरे मामले ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली सामग्री की विश्वसनीयता और लोगों की जिज्ञासा को उजागर किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि 'बेबीडॉल आर्ची' आगे और क्या नया लेकर आती हैं!

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार, 7 जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा, 225 सड़कें बंद