Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उज्जैन में पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, प्रॉपर्टी विवाद में गई जान

हमें फॉलो करें crime news

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (11:37 IST)
Ujjain news in hindi : मध्यप्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटनाक्रम में कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में उनकी पत्नी और 2 बच्चों को हिरासत में लिया है।
 
अधिकारी ने बताया कि नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वजीर पार्क कॉलोनी में सुबह 5 बजे हाजी कलीम खान उर्फ ​​गुड्डू (60 वर्ष) को उनके घर पर सिर में गोली मार दी गई। शुरुआती जांच से पता चलता है कि पारिवारिक जमीन विवाद के चलते हत्या की गई।
 
गुड्‌डू के मामा नसरुद्दीन ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो परिवार के लोगों ने गुड्‌डू की पत्नी नीलोफर, बेटे दानिश और आसिफ को पुलिस को सौंपा। गुड्‌डू ने पिछले 12 साल से तीनों को प्रॉपर्टी से बेदखल कर रखा था।
 
इससे पहले 4 अक्टूबर को भी कांग्रेस नेता की हत्या का प्रयास भी किया गया था। उस समय कार से आए बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक कर रहे गुड्‍डू पर गोलियां चलाई थी। हालांकि वे किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहे। इस हमले में गोली उन्हें छूकर निकली थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaa: सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, Sensex 63 और Nifty 64 अंक गिरा