Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकाल दर्शन के लिए आ रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव 15 फरवरी को 25 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए रुद्रसागर पैदल पुल का लोकार्पण करेंगे।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ujjain Mahakal temple

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (10:24 IST)
Mahakal Temple news in hindi : उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए आ रहे लोगों को मोहन यादव सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। मंदिर में प्रवेश के लिए अब 8 प्रवेश द्वार हो गए हैं। रुद्रसागर के पास बने पैदल पुल भी लोकार्पण के लिए तैयार है। इससे श्रद्धालुओं को कुल 1500 मीटर कम चलना होगा।
 
मुख्‍यमंत्री मोहन यादव 15 फरवरी को उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 25 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए रुद्रसागर पैदल पुल का लोकार्पण करेंगे। इस पुल के शुरू होने से पैदल यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। फिलहाल उन्हें चारधाम, त्रिवेणी संग्रहालय होते हुए मंदिर पहुंचना पड़ता है।
 
पुल 200 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा है। यहां से महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन भी किए जा सकेंगे। इस पुल को महाशिवरात्रि से पहले ही आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि पर्व पर इसका उपयोग नहीं किया जाएगा। 
 
मुख्यमंत्री नगर निगम द्वारा दशहरा मैदान पर 4 करोड़ 43 लाख रुपये से बनाए राजाभाऊ महाकाल स्टेडियम, मोती नगर में चार करोड़ 33 लाख के श्रीकृष्ण आश्रय सभा मंडप और त्रिवेणी शनि मंदिर के समीप बनाए हाल का लोकार्पण भी करेंगे।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिरंजीवी ने जताई पोते की इच्छा, कहा डर है कि फिर लड़की न हो, बयान पर बवाल