Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गाज़ा सिटी जा रहे सहायता क़ाफ़िले पर इसराइली हमला

Advertiesment
हमें फॉलो करें गाज़ा सिटी जा रहे सहायता क़ाफ़िले पर इसराइली हमला

UN

, मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (12:11 IST)
ग़ाज़ा के उत्तरी इलाक़े में पहुंचने की कोशिश कर रहे खाद्य सहायता क़ाफ़िले, इसराइली सेनाओं की गोलाबारी का निशाना बने हैं।

ग़ाज़ा सिटी की तरफ़ जा रहा एक यूएन सहायता क़ाफ़िला एक सीमा चौकी पर इसराइली बलों की भारी गोलीबारी का निशाना बना है। फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन सहायता एजेंसी – UNRWA ने बताया है कि अलबत्ता इसमें किसी व्यक्ति के हताहत होने की ख़बर नहीं है। एजेंसी के मुखिया फ़िलिपे लज़ारिनी ने सोशल मीडिया सन्देश में इस गोलीबारी के ज़िम्मेदारों को न्याय के कटघरे में लाए जाने का आहवान किया है।

एजेंसी के महाआयुक्त फ़िलिपे लज़ारिनी ने कहा है कि ये यूएन सहायता क़ाफ़िला इसराइली सेनाओं की एक सीमा चौकी पर पहुंचने से पहले प्रतीक्षा कर रहा था, जब उस पर पांच गोलियां दागी गईं। यह सीमा चौकी ग़ाज़ा पट्टी के उत्तर और दक्षिणी इलाक़ों के बीच स्थित है। उन्होंने बताया कि इस क़ाफ़िले की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसे क़ाफ़िले से अलग करना पड़ा है। उसके बाद टीमें फिर से संगठित हुईं और अन्ततः ग़ाज़ा सिटी पहुंचीं।

फ़िलिपे लज़ारिनी ने कहा है कि इस सहायता मिशन क बारे में इसराइली अधिकारियों का साथ समन्वय किया गया था और अन्य यूएन गतिविधियों व क़ाफ़िलों की ही तरह इस सहायता क़ाफ़िले को भी स्वीकृति भी दी गई थी।

ख़ान यूनिस के लिए नए बेदख़ली आदेश : यूएन सहायता क़ाफ़िले पर इसराइली गोलीबारी का यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब ग़ाज़ा के ख़ान यूनिस इलाक़े में अनेक गांवों पर इसराइली हवाई हमले और तोपों की गोलाबारी जारी रही है। इसराइली सेना ने ख़ान यूनिस के पश्चिमी इलाक़े में कुछ दिन पहले जिसे स्थान को सुरक्षित मानवीय क्षेत्र घोषित किया था, वहां आश्रय ले रहे लोगों को अब वहां निकल जाने के आदेश जारी किए हैं।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इस जगह पर लगभग 4 लाख लोगों के ठहरने की ख़बर है। मीडिया ख़बरों में इसराइली सेना के हवाले से संकेत दिया गया है कि इन इलाक़ों में बने रहना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि इसराइली सेना वहां से दागे गए हमलों के जवाब में कार्रवाई करने का इरादा बना रही है।

संयुक्त राष्ट्र का आपदा राहत समन्वय एजेंसी – OCHA के अनुसार ग़ाज़ा में गत अक्टूबर के बाद से औसतन 10 में से 9 जन यानि लगभग 90 प्रतिशत आबादी कम से कम एक बार तो विस्थापित हो चुकी है।

यूएन राहत आपदा एजेंसी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए आगाह किया है कि संक्रामक बीमारियों के फैलाव में उछाल के बीच बहुत से लोग बेहद ख़तरनाक परिस्थितियों में रहने को विवश हैं।

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी– WHO ने ख़बर दी है कि 7 अक्टूबर से 7 जुलाई तक सांस सम्बन्धी गम्भीर संक्रमण के लगभग 10 लाख मामले दर्ज के गए हैं।

एजेंसी के अनुसार जल की भारी कमी से होने वाली डायरिया बीमारी से लगभग 5 लाख 75 हज़ार लोग और पीलिया से एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। अलबत्ता संक्रमण के शिकार लोगों की असल संख्या इससे कहीं अधिक होने की सम्भावना है।

पश्चिमी तट में बाल मौतों में उछाल : इस इसराइल द्वारा क़ाबिज़ फ़लस्तीनी क्षेत्र में, यूएन बाल कोष – UNICEF ने सोमवार को बताया है कि 7 अक्टूबर के बाद से वर्ष 2023 के पहले 9 महीनों की तुलना में बच्चों की मौतों की संख्या में कम से कम तीन गुना वृद्धि हुई है। इसका मतलब है कि वहां औसतन हर दो दिन में एक फ़लस्तीनी बच्चे की मौत हो रही है।

यूएन बाल कल्याण एजेंसी – UNICEF ने कहा है कि 7 अक्टूबर (2023) को इसराइल के दक्षिणी इलाक़े में हमास व कुछ अन्य फ़लस्तीनी चरमंपथियों के आतंकी हमलों के बाद पश्चिमी तट में 143 बच्चे मारे गए हैं, जिसमें पूर्वी येरूशेलम भी शामिल है। जबकि जनवरी से सितम्बर 2023 के दौरान मारे गए बच्चों की संख्या 41 थी।

यूनीसेफ़ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसैल का कहना है कि पश्चिमी तट में बच्चे अनेक वर्षों से भयानक हिंसा में जी रहे हैं। ग़ाज़ा में युद्ध भड़कने के साथ ही हालात बहुत तेज़ी से ख़राब हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हमें बार-बार इस तरह के आरोप मिल रहे हैं कि फ़लस्तीनी बचेचों को स्कूल से घर लौटते समय हिरासत में लिया जा रहा है, या फिर उन्हें रास्तों-सड़कों पर चलने-फिरने के दौरान ही मार दिया गया। इस हिंसा को बिल्कुल इसी समय रोका जाना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट में रोजगार पर जोर, पहली बार नौकरी वालों को लिए बड़ा ऐलान