Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Budget 2019 : गोयल ने कहा- पांच साल में देश में 239 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Budget 2019 : गोयल ने कहा- पांच साल में देश में 239 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया
, शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (12:03 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि पिछले पांच साल में देश को 239 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला।
 
वित्त वर्ष 2019-20 का बजट भाषण पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि इसकी अहम वजह देश में नियामकीय व्यवस्था का स्थिर और उम्मीद के मुताबिक रहना है। साथ ही अर्थव्यवस्था और मजबूत बुनियाद ने भी इसमें मदद की।
 
 
गोयल ने कहा कि इस अवधि में एफडीआई नियमों को बड़े पैमाने पर उदार किया गया। हमने अधिकतर एफडीआई निवेश को स्वत: मंजूरी मार्ग से करने की अनुमति दी।
 
 
सरकार ने रक्षा, एकल ब्रांड खुदरा, एयरलाइंस और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई नियमों को सुगम बनाया है। अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम विदेशी निवेश हुआ है। इनमें सेवा, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर, दूरसंचार शामिल हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Budget 2019 Live Updates: मोदी सरकार के अंतरिम बजट से जुड़ी हर जानकारी...